Lockdown: अचानक से बैंक अकाउंट में आने लगे 2 से 5 लाख रुपये, डरी हुई भी़ड़ पहुंची थाने-2 to 5 lakh rupees started coming into bank account during Lockdown dlnh | delhi-ncr – News in Hindi
Demo Pic
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और एक हैड कांस्टेबल का परिवार भी पीड़ितों की लाइन में है. चिकसाना थाने की पुलिस इसे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) से जोड़कर देख रही है.
पीड़ितों ने पुलिस को बताई यह कहानी
पीड़ितों ने पुलिस को जो कहानी बताई उसके मुताबिक नूरपुर गांव का रहने वाला संदीप उनके पास आया था. बोला मेरे एक दोस्त की बहिन की शादी है. दोस्त ने नेवी में नौकरी लगवाने के लिए किसी को 10 लाख रुपए दिए हुए हैं. नौकरी लगी नहीं तो अब शादी के लिए वो रुपए वापस लेने हैं. लॉकडाउन के चलते कैश नहीं ले सकते तो दो-तीन खातों में रकम डलवानी है.
इसके लिए संदीप ने गांव वालों से उनके एटीएम कार्ड ले लिए. संदीप ने यह कहानी चिकसाना समेत एक और गांव में सुनाई. सूत्रों की मानें तो इस तरह करीब 54 लोगों के एटीएम कार्ड संदीप ले गया. इसके बाद अकाउंट में रुपये आने लगे और निकलते भी रहे. मोबाइल में रुपये आने का मैसेज देखकर ही गांव वाले डर गए.इसलिए पुलिस मान रही है साइबर फ्रॉड का केस
चिकसाना पुलिस का मानना है कि साइबर फ्रॉड बड़ी संख्या में अलग-अलग बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे फ्रॉड किसी एक अकाउंट में कभी भी फ्रॉड की रकम को ट्रांसफर नहीं करते हैं. छोटा-छोटा अमाउंट कई खातों में डालते हैं. इसीलिए जिस तरह से तीन गांव वालों के खाते में रकम आई है उससे तो यही लग रहा है. बाकी पूरे मामले की जांच की जा रही है. संदीप फरार चल रहा है. पुलिस और गांव वाले उसकी तलाश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
तब्लीगी मरकज़: चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आते थे विदेशी जमाती! मौलाना साद पर और कसा शिकंजा
Corona पॉजिटिव पीड़िता से किया रेप, अब तिहाड़ जेल में आरोपी का किया गया कोरोना टेस्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 3:03 PM IST