महाराष्ट्र: क्वारंटाइन सेंटर में महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कि कोशिश | Maharashtra- Police attempts to have physical relationship with woman at Quarantine Center | maharashtra – News in Hindi
महाराष्ट्र में पुलिस ने ऐसी हरकत
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती जिले में एक शख्स ने क्वारनटीन (Quarantine) सेंटर में महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की.
ये थी पूरी घटना
दरअसल संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सभी राज्यों, जिलों और क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को 14 दिन के लिए इस सेंटर में रहना अनिवार्य है. आज तक न्यूज के अनुसार, अमरावती जिले के चांदूर रेलवे पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले वडगांव राजदी गांव में जिला परिषद के स्कूल में भी एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. मुंबई में मजदूरी करने वाला एक परिवार जब वापस अपने गांव आया तो उन्हें 14 दिन के लिए इस आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन किया गया, परिवार में महिला भी शामिल थी.
इसी दौरान गांव का ही पाटिल रंजीत गजबे नाम का एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में आइसोलेशन वार्ड में आया और महिला के साथ जबरन यौन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. जब महिला ने उसका विरोध करने की कोशिश की तो वह महिला को अश्लील शब्द बोलने लगा.खाना ना देने की दी धमकी
आरोपी ने महिला को धमकी भी दी अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसके और उसके परिवारवालों का खाना-पीना बंद कर देगा. लेकिन इसके बावजूद महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया. पीड़िता की आवाज सुन लोग इक्कट्ठा हो गए. उसके बाद महिला ने घटना की जानकारी आशा वर्कर और ग्राम पंचायात के कर्मचारियों को दी. ग्राम पंचायात के कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7 अधिकारी सहित 72 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 12:20 PM IST