खास खबरछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पूर्ण लॉक डाउन फिर भी निर्माण कार्य जारी,

छत्तीसगढ़ में पूर्ण लॉक डाउन फिर भी निर्माण कार्य जारी,

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

रायगढ़ – तमनार छत्तीसगढ़ प्रदेश में मई के माह में हर शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉक डाउन का आदेश राज्य सरकार द्वारा दिया गया है जिसे सभी कलेक्टर ने अपने अपने जिले में आदेश जारी कर दिए हैं। जिला मुख्यालय से 25 की.मी. दूर कसडोल पंचायत में आज पूर्ण लॉक डाउन के दौरान भी ठेकेदार द्वारा

 

अपने रसूख के बल पे और लाग डाउन के बावजूद भी निर्माण कार्य चालू करा दिया गया। पंचायत में एनटीपीसी के सीएसआर मद से बनने वाले बाजार भवन का निर्माण आज भी शुरू करा दिया गया जहाँ न तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था और न मजदूरों ने मास्क लगाए है और ना ही कोई सेनेटाइजेसन की व्यवस्था की गई थी। मीडिया की जानकारी में यह बात आने के बाद ठेकेदार द्वारा आनन फानन में इस काम को ठेकेदार द्वारा बंद करा दिया गया।जब इस विषय पर ठेकेदार को पूछा गया की आप लाग डाउन होने के बावजूद भी निर्माण कार्य किनके अनुमति से कर रहे है तब उन्होंने पहले तो तहसीलदार से अनुमति लेने की बात कही फिर बाद में उन्होंने ही बताया कि सुबह ही तहसीलदार जी के द्वारा काम बंद करने के आदेश मिलने की बात बताई गयी। आपको बता दें की ठेकेदार जतिन साव भाजपा का वर्तमान मंडल अध्यक्ष भी है और शासन प्रशासन के नियम के जानकार ब्यक्ति होने के बावजूद भी इस तरह से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना कर नियम को तोड़ते हुये लोगों की जान पर खेल रहे है जिससे लोगो के जान का भी खतरा हो सकता है और कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना तेज हो जाती है,चूंकि यह कार्य ग्राम पंचायत का है इसलिए हमने ग्राम पंचायत के उपसरपंच नरेश साहू से भी जानकारी लिए और उन्होंने बताया कि हमने तो पूरे ग्राम पंचायत में कोटवार के माध्यम से मुनादी भी करवाया था कि किसी भी ब्यक्ति का घर से बाहर नही निकलना है और नही बाहर कार्य करना है फिर भी ठेकेदार अपनी मनमानी से मजदूरों से कार्य करवा रहा था,और इस कार्य के बारे में हमारे ग्राम पंचायत को किसी भी प्रकार का कोई जानकारी भी नही दी गई थीं,,

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button