PM-किसान स्कीम: इसलिए सिर्फ 6.19 करोड़ किसानों को मिली योजना की सभी किश्त, बदलाव की उठी मांग! – Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme-Only 6 crore 19 lakh farmers received all installments of the Yojana-ministry of agriculture report-dlop | business – News in Hindi

सिंह कहते हैं कि यह व्यवस्था होगी तो अधिकारी वेरिफिकेशन में तेजी दिखाएंगे. यह स्कीम सभी 14.5 करोड़ किसानों के लिए है. इस योजना के तहत 2019-20 में 75 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया था. लेकिन इतने लाभार्थियों का वेरीफिकेशन नहीं हुआ इसलिए सिर्फ 54 हजार करोड़ ही खर्च हुआ था. लॉकडाउन की वजह से किसानों को बहुत नुकसान हो चुका है. इसलिए सरकार को इस स्कीम के तहत सालाना मिलने वाली 6000 रुपये की रकम को बढ़ाकर 24 हजार रुपये कर देना चाहिए.

पीएम किसान स्कीम के तहत सालाना 6000 रुपये की मदद मिलती है
कितने लाभार्थियों को कितना लाभ मिला-स्कीम के तहत तीनों किश्त लेने वाले किसानों की संख्या 7,67,34,757 है.
-पीएम किसान योजना में 2 किश्त पाने वाले देश में 8,90,85,200 किसान हैं.
-एक किश्त पाने वाले किसानों की संख्या सर्वाधिक 9,41,70,467 है.
लॉकडाउन में सहयोगी बनी योजना
-कोविड-19 लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पीएम-किसान योजना (PM-KISAN Scheme) के तहत 9.13 करोड़ किसानों को 18,253 करोड़ रुपये दिए गए. यह मोदी सरकार की सबसे अहम योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है. यह राशि तीन बराबर किश्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है.
PM-Kisan स्कीम में अपना नाम ऐसे रजिस्टर कराएं
केन्द्र सरकार ने नए वित्त वर्ष में किसानों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है, इसलिए अब नई सूची जारी की जाएगी. इससे पहले किसानों को अपना नाम सूची में जांचने और नए नाम जोड़ने का अवसर दिया गया है.
लिस्ट में चेक करें अपना नाम
अगर आपने आवेदन किया है और यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम 6000 सालाना पाने के लिए लिस्ट में है या नहीं, तो इस वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है,उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं. इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है.
अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

किसानों के लिए बड़े काम की है यह स्कीम
लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप
>> वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
>> होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.
>> यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें.
>> इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.
>> इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट.
ये भी पढ़ें: Opinion: पहले मौसम अब कोरोना के दुष्चक्र में पिसे किसान, कैसे डबल होगी ‘अन्नदाता’ की आमदनी
PMFBY: किसान या कंपनी कौन काट रहा फसल बीमा स्कीम की असली ‘फसल’