देश दुनिया

मोदी सरकार के एक फैसले से 5 साल तक खामियाजा भुगतेगा चीन- 25 Chinese items may face extension of anti dumping duty | business – News in Hindi

मोदी सरकार ने कर लिया ये फैसला तो 5 साल तक खामियाजा भुगतेगा चीन

25 चाइनीज आइटम्स पर एंटी डंपिंग ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव

कैलकुलेटर (Calculators) और यूएसबी ड्राइव (USB drives) से लेकर स्टील, सोलर सेल और विटामिन ई तक दो दर्जन से अधिक चीनी सामानों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी जल्द खत्म होने वाली. ऐसे में सरकार इन सामानों पर डंपिंग ड्यूटी बढ़ाने का फैसला कर सकती है.

नई दिल्ली. मोदी सरकार देश में घरेलू कंपनियों बढ़ावा देने के लिए चीन से इम्पोर्ट होने वाली 25 आइटम्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी (Anti-Dumping Duties) बढ़ा सकती है. कैलकुलेटर (Calculators) और यूएसबी ड्राइव (USB drives) से लेकर स्टील, सोलर सेल और विटामिन ई तक दो दर्जन से अधिक चीनी सामानों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी इस साल खत्म होने वाली. ऐसे में सरकार इन सामानों पर डंपिंग ड्यूटी बढ़ाने का फैसला कर सकती है. एंटी-डंपिंग ड्यूटी खत्म होने पर घरेलू बाजार में चाइनीज आइटम्स की बाढ़ आ जाएगी और इससे घरेलू कंपनियों को बिजनेस खत्म हो जाएगा. घरेलू कंपनियों को बचाने के लिए सरकार चीनी सामानों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी 5 साल के लिए बढ़ा सकती है. सरकार के इस फैसले से चीन को बड़ा झटका लग सकता है.

इस साल समाप्त हो एंटी-डंपिंग ड्यूटी
साल 2018-19 में चीन से भारत का कुल आयात 70.32 अरब डॉलर था. इनमें इन 25 सामानों का बहुत ज्यादा योगदान रहा. इन उत्पादों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी 5 साल पहले लगाई गई थी और इस साल समाप्त हो रही है. सोलर सेल और मॉड्यूल पर सेफगार्ड ड्यूटी 30 जुलाई, 2018 को लगाया गया थाऔर यह 29 जुलाई, 2020 को समाप्त हो रहा है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 11, 2020, 9:35 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button