देश दुनिया

Coronavirus: आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में मिले कोरोना के 4213 नए केस, कुल आंकड़ा 67 हजार के पार | Coronavirus outbreak in india 4213 new infected 103 death reported in 24 hours total case cross 67 thousand | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) का कहर जारी है. हर दिन बढ़ रहे आंकड़ों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4213 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा 103 लोगों का जान जा चुकी है. ये एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्‍यादा मामले और मौतें हैं. इससे पहले 5 मई को कोरोना के 3900 केस रिकॉर्ड किए गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना मामलों की संख्या अब बढ़कर 67152 हो गई है. इनमें से 44029 एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना महामारी से अब तक 2206 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि 20916 लोग ठीक भी हुए हैं.

कुल मरीजों का एक तिहाई महाराष्ट्र में 
देश के कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं, देशभर में जितने केस आए हैं उसका लगभग एक तिहाई हिस्सा अकेले महाराष्ट्र का ही है. महाराष्ट्र में अबतक 22171 कोरोना वयारस मामले सामने आ चुके हैं और वहां पर इस वायरस की वजह से अबतक 832 लोगों की जान गई है. हालांकि, महाराष्ट्र में 4199 लोग ठीक भी हुए हैं.

data 2

चार्ट से समझिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस.

 

गुजरात में मामले 8 हजार के पार
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. यहां अब तक 8 हजार 194 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 493 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तमिलनाडु तीसरे नंबर पर आ गया है. यहां अब तक 7204 केस की पुष्टि हुई है और 47 लोगों ने दम तोड़ा है. इसके अलावा, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 7 हजार पहुंच गया है. यहां अब तक 6923 मामले आए हैं और 73 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है.

कोरोना से अब तक किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 832, गुजरात में 493, मध्य प्रदेश में 215, राजस्थान में 107, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 74, आंध्र प्रदेश में 45, पश्चिम बंगाल में 185, तमिलनाडु में 47, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 31, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 10, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 6, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है.

आज मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी. आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिलेगा. इसे अब तक का सबसे लंबी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बताया जा रहा है. इस मीटिंग में 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा फेज खत्म होने के बाद की रणनीति पर चर्चा होगी. सबसे ज़्यादा मरीज़ों की संख्या वाले राज्यों पर फोकस होगा.

ये भी पढ़ें:- ICMR की नई गाइडलाइन, डॉक्टरों को कोरोना मरीजों की मौत के कारणों की देनी होगी जानकारी

स्पेशल यात्री ट्रेनों में टिकट बुकिंग आज से,कल से चलेंगी 15 ट्रेन-10 खास बातें



Source link

Related Articles

Back to top button