Afghanistan Cricketer Shafiqullah Shafaq Handed Six-Year Match-Fixing Ban Updated: 10 May 2020 22:35 IST The Afghanistan Cricket Board said Shafiqullah Shafaq ha | nation – News in Hindi


आईसीसी ने सुनाया छह साल का बैन का फैसला
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज है शफीकुल्लाह शफाक (Shafiqullah Shafaq)
शफाक ने स्वीकार किए सारे आरोप
शफीकुल्लाह शफाक ने उनके उपर लगाए गए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने के चारों आरोपों को स्वीकार किया है. क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘शफाक पर अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का आरोप लगा था जो फिक्सिंग या किसी तरह से उसमें शामिल होने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने, या किसी समझौते में पक्षकार होने से जुड़ा है. इसमें जानबूझकर खराब प्रदर्शन करना भी शामिल है.’ इसके अलावा शफाक पर अनुच्छेद 2.1.3 के उल्लंघन और दो अन्य आरोप लगे थे.
2018 में जड़ा था दोहरा शतकशफीकुल्लाह साल 2018 में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने महज 89 गेंदों दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट नानगढ़ चैंपियन ट्रॉफी (Nangarhar Champion Trophy) में दोहरा शतक बनाने का कमाल किया था. उनके नाम फर्स्टक्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने 89 गेंद पर उन्होंने दोहरा शतक बनाया था. तीस वर्षीय शफाक ने अफगानिस्तान की तरफ से 24 एकदिवसीय और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 था जो उन्होंने सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ था.
भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने स्कर्ट पहनकर की बल्लेबाजी, तस्वीर वायरल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 8:16 AM IST