हरदीप सिंह पुरी ने शेयर की फ्लाइट में मास्क-हेलमेट पहने यात्रियों की फोटो, कहा- वक्त ने हमे बदल दिया – corona lockdown hardeep singh puri tweeted airplane cabin photo with people in masks protective covers | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/PLANE.jpg)
![हरदीप सिंह पुरी ने शेयर की फ्लाइट में मास्क-हेलमेट पहने यात्रियों की फोटो, कहा- वक्त ने हमे बदल दिया हरदीप सिंह पुरी ने शेयर की फ्लाइट में मास्क-हेलमेट पहने यात्रियों की फोटो, कहा- वक्त ने हमे बदल दिया](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/PLANE.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये तस्वीर ट्वीट की है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्लेन में यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान दिया जा रहा है. हर स्तर पर यात्री की पूरी जांच की जा सके, इसके लिए यात्रियों का रिपोर्टिंग टाइम 120 मिनट बढाया गया है.
हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, ‘लोग बदल चुके हैं. ये किसी साइंस फिक्शन मूवी का सीन नहीं है, बल्कि एअर इंडिया की सिंगापुर-मुंबई फ्लाइट का केबिन है. यात्रियों ने अपने चेहरे शील्ड से कवर कर रखे हैं… यात्रा में प्रोटेक्टिव गियर्स का इस्तेमाल अब नॉर्मल बात हो गई है….’ इसके साथ ही पुरी ने अमेरिकी गीतकार बॉब डिलन के मशहूर गाने द टाइम्स दे आर चेंजिंग की लाइन भी लिखी है.
The times they are a changing!Not a scene from a sci-fi blockbuster but a picture of passengers with face shields onboard the Singapore-Mumbai flight which landed earlier today.
Preventive measures are the new normal.
Changes are here to stay.@MoCA_GoI @airindiain pic.twitter.com/xMRvYS549Z
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 10, 2020
दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्लेन में यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान दिया जा रहा है. हर स्तर पर यात्री की पूरी जांच की जा सके, इसके लिए यात्रियों का रिपोर्टिंग टाइम 120 मिनट बढाया गया है. फ्लाइट क्रू सभी यात्रियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था कर रहे हैं. सभी यात्रियों को अपनी सीट पर बैठने से पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा.
यही नहीं, यात्रियों को निर्देश जारी किया गया है कि वे यात्रा के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. यह जरूरी होगा कि उनके पास स्वास्थ्य के लिए जरूरी सामान पास में हो.
COVID-19: भारत ने बनाया कोरोना कवच, NIV पुणे ने विकसित की एंटीबॉडी जांच किट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 8:10 AM IST