हमको कोरोना वायरस से सतर्क होने की जरूरत.अब है।। तीन…भीष्म प्रतिज्ञा लीजिए औऱ संक्रमण से बचिये
हमको कोरोना वायरस से सतर्क होने की जरूरत.अब है।।
तीन…भीष्म प्रतिज्ञा लीजिए औऱ संक्रमण से बचिये
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
वास्तव में इस भयावह वैश्विक महामारी से सावधान होने
की आवयश्कता अब बहुत ज्यादा है । क्योंकि अब वायरस के गुप्त वाहकों (SILENT CARRIER) की उपस्थिति हमारे आपके बीच हो चुकी है और विडंबना है कि..कैरियर को खुद ही पता नहीं कि अंजाने में..वायरस उसके शरीर का इस्तेमाल अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए कर रहा है ।।
ऐसे संकट की घड़ी में महामारी और बीमारी पर राजनीति
छोड़कर सरकार…अपनी पूरी संसाधन को जनमानस में जनजागरण फैलाने के लिए लगा दे तो आगामी माह में इसके विकराल स्वरूप को बहुत हद तक रोका जा सकता है और इसके लिए आपको…तीन..भीष्म प्रतिज्ञा करना होगा ।
(1).आप घर से चाहे कहीं भी निकलें मास्क लगाकर ही निकले..अपने परिचित या अपरिचित से मिर्ले..मास्क लगा
होना चाहिए…आप ये मानकर चलिये की सामने वाले शख्स में कोरोना वायरस है ।।
(2). दूसरा प्रतिज्ञा थोड़ा कठिन है…किंतु बहुत ही महत्वपूर्ण है और थोड़ा सा दृढ़ संकल्पित होकर किया जा सकता है….आप घर से निकले तो कसम खा कर निकलें कि दोनों हाथों की हथेलियों को गर्दन और गर्दन से ऊपर नहीं ले जाना है.. जबतक अच्छा सेनेटाइजर न लगा लें या फिर बेसिन में साबुन से अच्छे से हाथ न धो लें ।।
(3). मास्क लगे रहने के बाद भी किसी से भी एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर बात करें ,लेंन देन करें ।।
बस उक्त तीनों एहतियात को अपने आस पास, मुहल्ला पड़ोस में, नौकर चाकर को, घर में काम करनेवाली बाइयों को समझाइये, बतलाइये…और सरकार को भी इसी प्रकार का प्रचार प्रसार करना चाहिए…बनिस्पत बंद और जनता कर्फ्यू आदि के…क्योंकि जबतक इस महामारी का वैक्सीन ईजाद नहीं हो जाता हमको इस कोरोना के साथ ही जीना होगा… और बहुत अच्छा होगा कि कोरोना को अपनी एहतियातों से शरीर के बाहर ही रोक दे… आपसे निवेदन है कृपा कर इन बातों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बाँटे ।।
● हमको कोरोना वायरस से सतर्क होने की जरूरत.अब है।।
● तीन…भीष्म प्रतिज्ञा लीजिए औऱ संक्रमण से बचिये ।।
———////////———–///////———-
वास्तव में इस भयावह वैश्विक महामारी से सावधान होने
की आवयश्कता अब बहुत ज्यादा है । क्योंकि अब वायरस के गुप्त वाहकों (SILENT CARRIER) की उपस्थिति हमारे आपके बीच हो चुकी है और विडंबना है कि..कैरियर को खुद ही पता नहीं कि अंजाने में..वायरस उसके शरीर का इस्तेमाल अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए कर रहा है ।।
ऐसे संकट की घड़ी में महामारी और बीमारी पर राजनीति
छोड़कर सरकार…अपनी पूरी संसाधन को जनमानस में जनजागरण फैलाने के लिए लगा दे तो आगामी माह में इसके विकराल स्वरूप को बहुत हद तक रोका जा सकता है और इसके लिए आपको…तीन..भीष्म प्रतिज्ञा करना होगा ।
(1).आप घर से चाहे कहीं भी निकलें मास्क लगाकर ही निकले..अपने परिचित या अपरिचित से मिर्ले..मास्क लगा
होना चाहिए…आप ये मानकर चलिये की सामने वाले शख्स में कोरोना वायरस है ।।
(2). दूसरा प्रतिज्ञा थोड़ा कठिन है…किंतु बहुत ही महत्वपूर्ण है और थोड़ा सा दृढ़ संकल्पित होकर किया जा सकता है….आप घर से निकले तो कसम खा कर निकलें कि दोनों हाथों की हथेलियों को गर्दन और गर्दन से ऊपर नहीं ले जाना है.. जबतक अच्छा सेनेटाइजर न लगा लें या फिर बेसिन में साबुन से अच्छे से हाथ न धो लें ।।
(3). मास्क लगे रहने के बाद भी किसी से भी एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर बात करें ,लेंन देन करें ।।
बस उक्त तीनों एहतियात को अपने आस पास, मुहल्ला पड़ोस में, नौकर चाकर को, घर में काम करनेवाली बाइयों को समझाइये, बतलाइये…और सरकार को भी इसी प्रकार का प्रचार प्रसार करना चाहिए…बनिस्पत बंद और जनता कर्फ्यू आदि के…क्योंकि जबतक इस महामारी का वैक्सीन ईजाद नहीं हो जाता हमको इस कोरोना के साथ ही जीना होगा… और बहुत अच्छा होगा कि कोरोना को अपनी एहतियातों से शरीर के बाहर ही रोक दे… आपसे निवेदन है कृपा कर इन बातों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बाँटे ।।
घनश्याम श्रीवास
8120128672
जाग्रित युवा
रक्तदान सेवा समिति तखतपुर
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100