देश दुनिया

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हजार के पार, जानें अपने राज्य का हाल – Number of corona patients in Maharashtra crosses 22000, know what is the condition of your states | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में COVID-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 41,472 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

कुल 2,109 मृतकों में से, सबसे अधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में 44-44 लोगों की मौत हो गई है. पंजाब में मृतकों की संख्या 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोविड-19 से नौ-नौ लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में पांच और केरल में चार लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है. झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है. ओडिशा, चंडीगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 22,171  मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद गुजरात में 7,796, दिल्ली में 6,542, तमिलनाडु में 6,535, राजस्थान में 3,708, मध्य प्रदेश में 3,614 और उत्तर प्रदेश में 3,373 मामले हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,930, पश्चिम बंगाल में 1,786 और पंजाब में 1,762 हो गए हैं. तेलंगाना में ये मामले बढ़कर 1,163, जम्मू-कश्मीर में 836, कर्नाटक में 794, हरियाणा में 675 और बिहार में 629 हो गए हैं. केरल में अब तक कोरोना वायरस के 505 मामले जबकि ओडिशा में 294 मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ में वायरस से कुल 169 और झारखंड में 156 लोग संक्रमित हैं. त्रिपुरा से 134 मामले, उत्तराखंड से 67, असम में 63 और छत्तीसगढ़ में 59 मामले सामने आए हैं. हिमाचल प्रदेश में 50 और लद्दाख में अब तक 42 मामले सामने आए हैं.इसे भी पढ़ें :- आज से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग, कल से शुरू होंगी यात्री ट्रेनें, यहां जानें सब कुछ

महाराष्ट्र में 24 घंटों में 53 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,171 हो गई. इसके अलावा 53 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 832 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि 53 मृतकों में से 19 मुंबई से हैं जबकि नासिक जिले के मालेगांव में 14, पुणे और जलगांव में पांच-पांच, धुले में दो, धुले (ग्रामीण), पिंपरी-चिंचवाड़, अहमदनगर, औरंगाबाद, नंदुरबार, सोलापुर और वसाई-विरार में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. अधिकारियों ने कहा, ‘मालेगांव में 27 से 10 मई के बीच 14 लोगों की मौत हुई, जिसकी जानकारी आज मिली है. यहां मध्य प्रदेश के एक निवासी की भी कोविड-19 संक्रमण से मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button