देश दुनिया

लॉकडाउन के बाद ऐसे शुरू करें अपना बिजनेस, आपको मिलेगी 10 लाख रुपये तक की मदद – Mahila Udyam Scheme PNB SIDBI loan schemes for women Entrepreneurs eligibility and other conditions | money-making-tips – News in Hindi

नई दिल्ली. स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) के तहत महिला उद्यमियों (Women Entrepreneurs) के लिए ‘महिला उद्यम निधि’ स्कीम (Mahila Udyam Nidhi Scheme) चलाई जाती है. इस स्कीम के तहत महिला उद्यम को बढ़ावा देने और महिलाओं को करोबार शुरू करने के​ लिए किफायती दर पर वित्तीय मदद की जाती है. महिला उद्यम निधि के तहत मिलने वाली फंडिंग के तहत मैन्यु​फैक्चरिंग और उत्पादन जैसी एक्टिविटीज शुरू की जा सकती हैं.

इस स्कीम के तहत महिलाओं को 10 लाख रुपये का लोन मुहैया कराया जाता है ताकि वो छोटे स्तर पर खुद का करोबार शुरू कर सकें. इस स्कीम के तहत ब्याज दर हर बैंक अपने हिसाब से तय करते हैं. इस फंडिंग की मदद से मौजूदा कारोबार को अपग्रेड या बिजनेस को बढ़ाया जा सकता है. इस स्कीम के तहत अधिकतम 10 साल में ​लोन रिपेमेंट की सुविधा मिलती है.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते से बदलने वाली हैं आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी ये चीजें

क्या है योग्यता?>> इस स्कीम का लाभ उन महिलाओं को मिल सकता है, जिन्होंने नई MSME की शुरुआत की है या कोई पहले से मौजूद एमएसएमई को चलाती हैं. उन्हें किसी भी तरह के छोटे स्तर के कारोबार के लिए इस स्कीम का लाभ मिल सकता है.

>> इस ईकाई में महिला की हिस्सेदारी 51 फीसदी से कम नहीं होनी चाहिए.

>> उनका कारोबार MSME सर्विस, ट्रेडिंग या मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स का हो सकता है.

>> उनके कारोबार कम से कम 5 लाख रुपये का निवेश होना चाहिए.

>> बिजनेस को बढ़ाने, सुधारने, बड़े स्तर पर फैलाने या नई टेक्नोलॉजी में अपग्रेड करने के लिए इस स्कीम का लाभ मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: SBI की नई एफडी स्कीम में मिलेगा ज्यादा मुनाफा! जानिए कब और कैसे होगी आपकी कमाई

कैसा होना चाहिए प्रोजेक्ट प्रोफाइल?

>> प्रोजेक्ट की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

>> लोन लिमिट प्रोजेक्ट कॉस्ट का 25 फीसदी ही होना चाहिए. यह अधिकतम 2.5 लाख रुपये प्रति प्रोजेक्ट होगा. लोन रिपेमेंट की अवधि अधिकतम 10 साल की होगा. इसमें 5 साल का मोरेटोरियम पीरियड भी होगा.

>> सिडबी या बैंकों द्वारा तय किया गया ब्याज दर समय-समय के साथ बदल भी सकता है.

>> बैंक 1 फीसदी सालाना की दर से सर्विस चार्ज वसूल सकते हैं. यह दर जारी किए गए लोन पर लागू होगी.

शुरू कर सकती हैं ये कारोबार
महिला उद्यम निधि के तहत महिलाएं आटो रिपेयरिंग और सर्विस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, केबल टीवी नेटवर्क, कैंटीन या रेस्टोरेंट, कम्प्यूटरीकृत डेस्कटॉप पब्लिशिंग, साइबर कैफे, फोनबूथ, लान्ड्री काम, मोबाइल रिपेयरिंग, फोटोकॉपी सेंटर, टीवी रिपेयरिंग, रोड ट्रांसपोर्ट आपरेटर, सैलून, कृषि इक्विपमेंट की सर्विसिंग, टेलरिंग, टाइपिंग मशीन आदि का काम शुरू कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: घर खरीदारों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत! होम लोन पर फिर मिल सकती है सब्सिडी

लोन के लिए नहीं देनी होगी सिक्योरिटी
इस स्कीम को सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने शुरू किया था. हालांकि, अब कई बैंक इस स्कीम के तहत किफायती दर पर महिला उद्यमियों को लोन मुहैया कराते हैं. लोन लेने के लिए महिलाओं को कोई कोलेटरल या सिक्योरिटी नहीं देना होता है.

इन योजनाओं के तहत भी मिल सकता है महिला उद्यमियों को सहयोग
महिला उद्योग निधि योजना की तरह, महिला उद्योग के विकास और विकास को बढ़ावा देने और मदद करने वाली कई अन्य योजनाएं हैं जिनमें मुद्रा लोन योजना , TREAD (व्यापार से संबंधित उद्यमिता सहायता और विकास) योजना, केंद्र कल्याण योजना, उद्योग शक्ति योजना, देना शक्ति योजना, अन्नपूर्णा योजना और स्त्री शक्ति योजनाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  नौकरी चली गई तो भी डरें नहीं! मोदी सरकार की इस योजना से 2 साल तक मिलेगी सैलरी



Source link

Related Articles

Back to top button