देश दुनिया
हिंदी न्यूज़ – वीडियोः विशाखापट्टनम गैस लीक के बाद सरकार ने औद्योगिक इकाइयों के बदले नियम | Government changes rules industrial units after Visakhapatnam gas leak|nation Videos in Hindi

नए नियमों के मुताबिक, फैक्ट्रियों में शुरुआती पहला हफ्ता ट्रायल माना जाये. अधिक प्रोडक्शन का लक्ष्य न रखा जाये. कर्मचारियों के लिए सेनिटाइजेशन (Sanitization) और कोरोना जांच (Corona test) की तत्काल सुविधा अनिवार्य हुई. साथ ही कैमिकल वाले प्लांट्स (Chemical plat) पर भी यह नियम लागू होंगे. ऐसे औद्योगिक इकाइयों को अपना सुरक्षा ऑडिट (Chemical plant audit) करवाना होगा. इसके लिए एक प्लान स्थानीय प्रशासन (Local administration) के पास जमा करना होगा.