देश दुनिया

टी-सीरीज के ऑफिस के केयर-टेकर को हुआ कोरोना, ऑफिस हुआ सील | T-Series office care-taker Corona virus positive, office sealed | nation – News in Hindi

टी-सीरीज के ऑफिस के केयर-टेकर को हुआ कोरोना, ऑफिस हुआ सील

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने भी 11 करोड़ के डोनेशन किया था.

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhooshan Kumar) ने पहले ही ऑफिस बंद कर रखा है. लेकिन केयरटेकर अपने घर नहीं पाया था.

मुंबई. टी-सीरीज (T Series) के ऑफिस में एक सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके बाद से उस इलाके को रेड जोन (Contaminated Zone) घोषित कर टी-सीरीज का ऑफिस सील कर दिया गया है.

सूत्रों की मानें तो टी-सीरीज पहले दिन से ही लॉकडाउन का पालन कर रहा है लेकिन ऑफिस में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड, लॉकडाउन की वजह से गांव नहीं जा पाए थे. इसके लिए उनकी ऑफिस में ही रहने की व्यवस्था की गई है. हलांकि अभी तक टी-सीरीज में एक केस पॉजिटिव मिला है लेकिन दो और सिक्योरिटी गार्ड का टेस्ट हुआ है. उनकी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है.

इससे पहले टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पीएम रिलीफ फंड में 11 करोड़ डोनेट करने की सूचना देते हुए एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘आज, हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. इस समय यह बहुत जरूरी है कि सभी मदद करें. इसलिए मैं और टी सीरीज परिवार प्रधानमंत्री केयर फंड में 11 करोड़ की राशि दान कर रहे हैं. हम मिलकर इससे लड़ सकते हैं. जय हिंद.’

यह भी पढ़ेंः लॉउडस्पीकर पर अज़ान को लेकर जावेद अख्तर ने दिया बयान, जमकर हुए ट्रोल तो दी सफाईपीएम रिलीफ फंड के साथ ही भूषण कुमार महाराष्ट्र (Maharashtra) सीएम फंड में भी 1 करोड़ रुपए का दान कर रहे हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. इससे पहले अक्षय कुमार 25 करोड़ की बड़ी रकम डोनेट की है. उनके साथ ही वरुण धवन ने भी कोरोना के चलते देश की परिस्थितियों में सुधार के लिए 30 लाख डोनेट किए हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 11, 2020, 1:52 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button