VIDEO: पीछा कर रहा था तेंदुआ, जान बचाने हिरन ने जो किया देखकर रह जाएंगे हैरान Watch Spotted Deer Chased by a Leopard Crashes Through Roof of Mumbai House | nation – News in Hindi
हिरन भागते हुए छत पर आया और सीमेंट की शीट तोड़कर घर के अंदर गिर गया.
शहरों में वन्य प्राणियों को बचाने वाले एनजीओ में काम करने वाले एक शख्स ने कहा कि इलाके में कई लोग इस घटना से आश्चर्यचकित हो गए. लोग उस समय अपने घरों में सो रहे थे और अचानक हिरन की इस हरकत से वह सब आश्चर्यचकित हो गए
वन विभाग को रविवार को दोपहर डेढ़ बजे खबर मिली कि पोवई की एक स्लम में एक हिरन छत की शीट को तोड़कर एक घर में घुस गया है. इस छोटे से इलाके में इसी तरह के कई घर बने हुए हैं. हिरन भागते हुए छत पर आया और सीमेंट की शीट तोड़कर घर के अंदर गिर गया.
Mumbai: Spotted deer crashes through roof in Powai after being chased by leopard https://t.co/jgrg4tJ0Uo @mid_day @MahaForest @jituramgaokar @jayotibanerjee @ParveenKaswan @susantananda3 @RandeepHooda @vidyathreya @RAWW_TWEETS @raww_india
— Ranjeet Jadhav (@ranjeetnature) May 10, 2020
इस घटना का एक वायरल वीडियो (Viral Video) सामने आया है. जिसमें हिरन एलपीजी स्टोव, एक अलमारी और एक बिस्तर के पास संभलता हुआ देखा जा सकता है.
Mumbai: Spotted deer crashes through roof in Powai after being chased by leopard
#Mumbai @RAWW_TWEETS pic.twitter.com/lXfC0qsdkr— Ranjeet Jadhav (@ranjeetnature) May 10, 2020
घटना के समय सो रहे थे लोग
शहरों में वन्य प्राणियों को बचाने वाले एनजीओ में काम करने वाले एक शख्स ने कहा कि इलाके में कई लोग इस घटना से आश्चर्यचकित हो गए. लोग उस समय अपने घरों में सो रहे थे और अचानक हिरन के गिरने से आई आवाज के कारण वह उठ गए.
कोई जानवर कर रहा था पीछा
रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर संतोष कंक ने कहा कि जानवर के पीछा करने के बाद हिरन तेजी से भागता हुआ आया और छत तोड़कर मकान में गिर गया. उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा सूचना पाकर हमने उसे बचा लिया. हिरन को संजय गांधी नेशनल पार्क ले जाया गया है जहां उसकी देखभाल की जा रही है.
जिस घर में हिरन गिरा वहां चार-पांच लोग सो रहे थे. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 9:34 PM IST