800 KM दूर होनी है शादी.. लेकिन दिन भर भटकने के बाद भी दूल्हे को जाने की नहीं मिली परमिशन Groom is unable to go pathankot for his marriage from rajasthan he is not getting permission nodtg | jaipur – News in Hindi
दुल्हे कमल को नहीं मिल रही पठानकोट जाने की परमिशन (फाइल फोटो)
सोमवार को पंजाब के पठानकोट में दूल्हे कमल की शादी होनी है. बारात को 800 किलोमीटर दूर जाना है मगर रविवार को दिन भर भटकने के बावजूद प्रशासन से उसे जयपुर से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिली
जयपुर जिले की किशनगढ़ रेनवाल तहसील के लूनियावास गांव के कमल की शादी पठानकोट निवासी सोमा के साथ होनी थी. लेकिन लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण बारात पठानकोट नहीं जा पा रही है. कमल इसके लिये रविवार सुबह से जयपुर जिला कलेक्ट्रेट से लेकर गृह विभाग तक के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बात नहीं बन पा रही है.
दरअसल सोमवार को कमल की शादी होनी है. बारात को पंजाब के पठानकोट जाना है मगर जयपुर से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. दूल्हा जयपुर में फंसा हुआ है तो दुल्हन पठानकोट में. दूल्हे कमल ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट से दो कारों के जरिए पठानकोट जाने की अनुमति मांगी थी. जयपुर जिला प्रशासन ने उसे अनुमति दे दी है मगर इस बीच गृह विभाग ने राजस्थान से बाहर उसके बारात ले जाने की अनुमति खारिज कर दी. इसके चलते दूल्हा कमल रविवार को दिन भर परेशान रहा. वो दूल्हे की वेशभूषा में ही इधर-उधर भटकते रहे. पास बनवाने वालों की भीड़ में दूल्हे राजा की भाग-दौड़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही. दूल्हा आला अधिकारियों को अपनी शादी के तमाम सबूत देता रहा मगर देर शाम तक उसे परमिशन नहीं मिल पाई. जहां संभव हो सकता था वहां से उसने फोन करवाए मगर बात नहीं बनी.
800 किलोमीटर दूर होनी है शादीशादी के लिए कमल को अपनी बारात लेकर 800 किलोमीटर दूर जाना है. मगर वो परमिशन की खातिर जयपुर में पूरे दिन इधर-उधर भटकता रहा. दूसरी तरफ ससुरालवाले दूल्हे को बार-बार फोन कर बारात लाने के लिए दबाव बना रहे हैं. लेकिन ये अभी तय नहीं है कि सोमवार को कमल अपनी शादी के लिए पठानकोट जा पाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें: COVID-19 Update: कोरोना की चपेट में आए राजस्थान के 31 जिले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 3741
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 8:44 PM IST