12 मई से चलेंगी सिर्फ 15 ट्रेनें, इन शहरों के लिए कर सकेंगे यात्रा, यहां जानें पूरी लिस्ट | all facts about indian railways start 15 trains from 12 may to main cities covid 19 lockdown | nation – News in Hindi
12 मई से चलेंगी यात्री ट्रेनें.
12 मई से कुछ रूटों पर 15 यात्री ट्रेनें फिर से शुरू होंगी. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए 11 मई को शाम 4 बजे से ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा.
1. भारतीय रेलवे की योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, शुरुआत में 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाने की योजना है.
2. नई दिल्ली से ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु के लिए चलेंगी.
3. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी के लिए भी ट्रेनें चलेंगी.
रेलवे ने जारी किया पत्र.
4. ये शुरुआती 15 ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी.
5. स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा.
6. ट्रेन के शरू होने के स्टेशन पर पर मास्क पहनना, स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी. सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 9:15 PM IST