गुजरात से चलीं 167 स्पेशल ट्रेनें, 2 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया उनके गृह राज्य- 167 special trains carrying over 2 lakh migrant laborers from Gujarat | nation – News in Hindi
गुजरात में प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गईं 167 स्पे शल ट्रेनें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अश्विनी कुमार ने कहा कि गुजरात (Gujarat) से रवाना होने वाली ट्रेनों ने अब तक उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में दो लाख प्रवासियों को पहुंचाया है.
अश्विनी कुमार ने कहा कि गुजरात से रवाना होने वाली ट्रेनों ने अब तक उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में दो लाख प्रवासियों को पहुंचाया है. उन्होंने कहा, ‘शनिवार आधी रात तक, 45 श्रमिक विशेष ट्रेनें महाराष्ट्र से, 36 पंजाब से, 25 तेलंगाना से, 24 केरल से, 20 राजस्थान से, 14 कर्नाटक से और 11 हरियाणा से चली हैं.’
67,200 प्रवासी श्रमिकों लेकर आईं 56 ट्रेनें
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, 56 और ट्रेनें लगभग 67,200 प्रवासी श्रमिकों को अहमदाबाद, साबरकांठा, वीरमगाम, सूरत, वडोदरा और राजकोट सहित गुजरात के विभिन्न हिस्सों से उनके गृह राज्यों में ले जाएंगी. उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ ट्रेनें रविवार सुबह रवाना हुई हैं, जबकि कुछ अन्य रविवार शाम तक प्रस्थान करेंगीये भी पढ़ें-
आंध्र में बीते 24 घंटे में 21 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 1900 के पार
मां के दूध से बनाई जा सकती है Covid-19 की एंटीबॉडी, रिसर्च में दावा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 8:32 PM IST