मुंबईः आर्थर रोड जेल के 81 और कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव |Mumbai 81 more inmates of Mumbai Arthur Road prison positive COVID19 | maharashtra – News in Hindi
आर्थर रोड जेल के 81 और कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
मुंबई के आर्थर रोड जेल (Arthur Road prison) के 81 और कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन मामलों के बाद आर्थर जेल में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 184 हो गई है.
81 more inmates of Mumbai’s Arthur Road prison have tested positive for #COVID19, taking the total number of positive cases in the prison to 184 of which 26 are staff members and rest are inmates: Arthur Road prison authority #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 10, 2020
मुंबई की सबसे पुरानी जेल
आर्थर रोड जेल मुंबई की सबसे पुरानी जेल है. इस जेल की क्षमता 800 कैदियों की है, लेकिन वर्तमान में यहां पर 2800 विचारधीन कैदी बंद है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑर्थर रोड जेल में आम कैदियों के साथ अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई अपराधी भी रहते हैं. क्षमता से ज्यादा कैदी होने के कारण इस जेल में 2 कैदियों का दूरी पर रहना मुश्किल है. यस बैंक के संस्थापक और इस मामले के आरोपी राणा कपूर भी आर्थर रोड जेल में ही बंद हैं.
20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित
पूरे भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 20, 228 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 779 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इस वायरस से अब तक कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार को बताया कि विभाग के 786 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. इनमें से 703 का इलाज चल रहा है. 76 ठीक हो चुके हैं और 7 की मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंः-
कोरोना संकटः इन 5 देशों की मदद कर रहा है भारत, भेजी नर्स, दवाएं और राहत सामग्री
आंखों के जरिए शरीर में प्रवेश कर रहा है कोरोना वायरस! सार्स से भी 100 गुना ज्यादा संक्रामक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 7:50 PM IST