खतरे की घंटी: इस राज्य में सिर्फ 1 दिन में बढ़ गए COVID-19 संक्रमण के करीब 10% मामले । 669 new cases of Coronavirus and 3 deaths have been reported in Tamil Nadu today | nation – News in Hindi
एक दिन में ही तमिलनाडु में कोरोना के 10% मामले बढ़ गए हैं (सांकेतिक फोटो)
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि वहां आज कोरोना वायरस (Coronavirus) के 669 नए मामले सामने आए हैं और इसके संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि वहां आज कोरोना वायरस (Coronavirus) के 669 नए मामले सामने आए हैं और इसके संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है. नये मामलों के सामने आने के साथ ही तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े 7204 तक पहुंच गए हैं. वहीं इससे कुल 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
669 new cases of #Coronavirus & 3 deaths have been reported in Tamil Nadu today, taking the total number of cases to 7204 & death toll to 47. Number of active cases stands at 5195 in the state: Tamil Nadu Health Department pic.twitter.com/0gSyt1lCgV
— ANI (@ANI) May 10, 2020
सर्वाधिक संक्रमण के मामले में चेन्नई चौथा सबसे ज्यादा मामलों वाला शहर
बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 5195 एक्टिव मामले हैं. वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या में देश में चौथा सबसे ज्यादा संक्रमण वाला महानगर है. चेन्नई में कोरोना वायरस के अब तक 3046 मामले सामने आए हैं.
चेन्नई (Chennai) से ऊपर इस मामले में मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद ही हैं. इनमें से मुंबई में 12 हजार से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का संक्रमण हो चुका है. जबकि दिल्ली में भी 6 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 संक्रमित पाया गया है.
यह भी पढ़ें: इस शहर में COVID-19 के 334 सुपर स्प्रेडर पहचाने गए, हजारों को किया था संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 7:17 PM IST