देश दुनिया
हिंदी न्यूज़ – भारत में सिर्फ 6 दिन के भीतर 40 से 60 हजार पर कैसे पहुंचे Corona के मामले? | Corona cases reach 40 to 60 thousand just 6 days India|nation Videos in Hindi
भारत (India) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में 60,000 लोग इस वायरस (Virus) की चपेट में आ चुके हैं, जबकि अभी तक 2000 लोगों की मौत (Corona death toll) हो चुकी है. 3 मई 2020 तक सिर्फ 40,000 लोग संक्रमित थी. हालांकि, सिर्फ 6 दिन के भीतर 10 मई 2020 को यह आंकड़ा 60 हजार पर पहुंच गया है. जानकार इसे अच्छा संकेत नहीं मान रहे हैं.