छत्तीसगढ़

अतिरिक्त राशन वितरण का लाभ प्रत्येक हितग्रहियों को मिले – नीलू चंद्रवंशी

अतिरिक्त राशन वितरण का लाभ प्रत्येक हितग्रहियों को मिले – नीलू चंद्रवंशी

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कोरोना वायरस महमारी से राहत एवम आमजन को राहत सुविधा पहुँचाने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी कैबिनेट मंत्री अकबर भाई छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष

 

 


श्री नीलूकंठ (नीलू ) चंद्रवंशी के संयोजकत्व में गठित निगरानी समिति के सदस्य श्री आकाश केशरवानी जी जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, श्री मुकेश झरिया जी जिला अध्यक्ष सेवादल, श्रीमती सावित्री साहू जी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, श्री भगवान सिंग पटेल जी ब्लाक अध्यक्ष सहसपुर लोहारा, श्री रामचरण पटेल यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सहसपुर लोहारा, श्री संतोष साहू जी यूथ कांग्रेस तेलिटोला, श्री चंद्रहास साहू जी सरपंच जुनवानी जंगल सहित सहसपुर लोहरा वनांचल क्षेत्र का दौरा किया।

ग्राम पंचायत बानो विकासखंड लोहारा के सार्वजनिक वितरण केंद्र के चावल वितरण का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राशन कार्ड धारीयों के पिला रंग के राशनकार्ड में कुछ लोगो को चावल वितरण में नियमानुसार आबंटन में कम वितरण करते हुए पाया गया हितग्राही श्रीमती अनारकुवंर पति जयसिंग के अंत्योदय के पिला रंग के कार्ड में 2 सदस्य हैं इनको छत्तीसगढ़ खाद्य एवँ सुरक्षा अधिनियम के तहत अतिरिक्त चावल मिलाकर 65 किलो चावल वितरण होना था लेकिन सेल्समेन द्वारा श्रीमती अनारकुवंर बाई को 35 किलो चावल ही दिया गया जिसपर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी ने सेल्समैन से कम देने की वजह जाना । 65 किलो चावल मिलना था लेकिन आपने 35 किलो ही दिए हैं सेल्समेन ने कहा की टेबलेट में 35 किलो ही दिखा रहा है इसलिए 35 किलो ही दिया हूँ बताया गया ऐसे ही बहुत सारे राशनकार्ड धारियों के राशन वितरण में गड़बड़ी पाया गया है, चना वीतरण में भी चना की आबंटन कम पाया गया, ग्राम बानो में टोटल 260 राशनकार्ड है 1 किलो के हिसाब से 260 किलो चना आबंटन होना था लेकिन 217 किलो चना आबंटन होना पाया गया, शक्कर और नमक की आबंटन शून्य पाया गया है शक्कर और वितरण नही हो रहा है सिर्फ चावल वितरण होते हुए पाया गया, इस प्रकार खाद्य विभाग की लपरवारी सामने आया जिसके लिए जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने जिलाधीश से बात करके सभी कमीयां को दूर कर गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही के लिए अवगत कराया ।।

ग्राम पंचायत बानो, ग्राम पंचायत नवगांव के आश्रित ग्राम सरोधी में बाहर में महाराष्ट्र एवम अन्य राज्यों से आये प्रवासी श्रमिक जो क्वारेंटाइन सेंटर में रुके हुए है उनसे मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी ली । वही ग्रामीणों द्वारा रुके हुवे श्रमिको का जांच कराने की मांग की इस पर जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग से बात कर जल्द जांच कराने की बात कही ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button