देश दुनिया

24 घंटे में 10 राज्‍यों में कोरोना का नया केस नहीं, 4 राज्‍य अब तक कोविड 19 से अछूते | no new covid 19 case in 10 states in last 24 hours says harsh vardhan | nation – News in Hindi

24 घंटे में 10 राज्‍यों में कोरोना का नया केस नहीं, 4 राज्‍य अब तक कोविड 19 से अछूते

देश में बढ़ रहे हैं कोविड 19 के मामले.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh vardhan) ने बताया कि देश में कुल 4362 कोविड केयर सेंटर मौजूदा समय में हैं. इनमें 3,46,856 लोगों को रखा गया है.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) लगातार फैल रहा है. रविवार दोपहर तक देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 62939 हो गए हैं. वहीं देश में कोविड 19 (Covid 19) से अब तक 2109 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन  (Harsh vardhan) ने रविवार को जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में देश के 10 राज्‍यों में कोविड 19 का एक भी नया केस नहीं आया है. इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि देश के 4 राज्‍य अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से अछूते हैं.

रविवार को मंडोली में कोविड 19 केयर सेंटर का जायजा लेने पहुंचे डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कुल 4362 कोविड केयर सेंटर मौजूदा समय में हैं. इनमें 3,46,856 लोगों को रखा गया है.

 

उन्‍होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक केंद्र सरकार की ओर से राज्‍यों को 72 लाख एन 95 मास्‍क और 36 लाख पीपीई किट भेजी जा चुकी हैं.

जिन 4 राज्‍यों में अब तक कोई कोविड 19 केस नहीं आया है, उनमें सिक्किम, नगालैंड और लक्षद्वीप शामिल हैं. वहीं अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम में कोरोना वायरस के कोई ऐक्टिव मामले नहीं हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को जानकारी दी थी कि कोविड-19 की जांच का आंकड़ा बढ़कर प्रतिदिन लगभग 95,000 हो गया है, जबकि 332 सरकारी और 121 निजी प्रयोगशालाओं में अब तक कुल 15 लाख 25 हजार 631 जांच हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्वोत्तर के राज्यों में कोविड-19 स्थिति और इसके प्रसार को रोकने के लिये उठाये गये कदमों की समीक्षा की थी.

यह भी पढ़ें: आंधी-बारिश के बाद अब दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, गाजियाबाद था केंद्र

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 10, 2020, 5:05 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button