Uncategorized

पीएसडी एक में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के पॉवर सिस्टम्स विभाग-1 में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह-2019 का आयोजन किया गया है। जिसके उद्घाटन समारोह में संयंत्र के महाप्रबंधक विद्युत पी के सरकार मुख्य अतिथि एवं उप महाप्रबंधक सुरक्षा वी के श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया। इसके बाद विभागीय सुरक्षा अधिकारी पी के सिंह द्वारा इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

इसके बाद उप प्रबंधक पीएसडी-1 विनीत वर्मा ने सुरक्षा जागरूकता सप्ताह-2019 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिसमें अग्निशमन-कार्यशैली व उपयोगिताएँ, गैस सुरक्षा व संबंधित जानकारियाँ, विद्युतीय सुरक्षा व संबंधित उपकरणों का वर्णन, सडक़ एवं ऊँचाई पर कार्य करने हेतु सावधानियाँ, प्रथमोपचार, सुरक्षा पर आधारित फिल्म शो का प्रदर्शन, ध्यान एवं स्वास्थ्य, भाषण प्रतियोगिता, सेफ्टी स्लोगन और सेफ्टी पोस्टर प्रतियोगिता प्रमुख हैं।

इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एस के अब्दुल अहद, बी जॉर्ज, रविंद्र कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ठेका श्रमिकगण एवं टे्रड प्रशिक्षु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button