गुजरात में ICMRs की नई पॉलिसी के तहत डिस्चार्ज किए जाएंगे 387 मरीज | ICMRs revised Discharge Policy 387 patients discharged home isolation in Gujarat | nation – News in Hindi
सबसे ज्यादा 250 मरीज अहमदाबाद के डिस्चार्ज किए जाएंगे.
अहमदाबाद के इन्फो विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नई नीति के तहत अहमदाबाद से 250, सूरत से 35, वडनगर से 34, वडोदरा से 20, आणंद से 17, राजकोट से 15, भावनगर से 10, महिसागर से 5 और अरावली से 1 एक मरीज को डिस्चार्ज किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई पॉलिसी
बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नई पॉलिसी जारी की गई है. नई पॉलिसी में कहा गया है कि ऐसे कोविड-19 के मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण हल्का या बहुत हल्के हैं, उन्हें कोविड केयर फैसिलिटी में रखा जाएगा. जहां उन्हें नियमित तापमान चेक और पल्स ऑक्सिमेट्री मॉनिटरिंग से गुजरना होगा. अगर तीन दिन तक बुखार नहीं आता है तो ऐसे मरीज को 10 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.
एम्स के निदेशक पहुंचे अहमदाबादगुजरात में हालातों का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) और इंटर्नल मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ. मनीष सुर्जा शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे. अहमदाबाद पहुंचते ही एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ मनीष सुर्जा अशरवा स्थित कोविड अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में दोनों ने डॉक्टरों से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें :-
आंखों के जरिए शरीर में प्रवेश कर रहा है कोरोना वायरस! सार्स से भी 100 गुना ज्यादा संक्रामक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 4:20 PM IST