खास खबरछत्तीसगढ़

मरवाही थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी में बंद 10 भैसो को अवैध तरीके से छुड़वाया गया मामले में नीचे से ऊपर तक फर्जी व भ्र्ष्टाचार से लिप्त

सबका संदेश न्यूज़
Chandrsen patasker
जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
मरवाही थाना प्रभारी द्वारा दिया गया फर्जी दस्तावेज, रिश्वत लेने की आशंका ग्राम पंचायत परासी में पिछले माह जिन दस भैंसो की तस्करी को अंजाम देने से रोका गया और कांजी हाउस में रखा गया था उन्हीं भैंसो को दिनांक 9 मई2020 की रात्रि को थाना प्रभारी मरवाही द्वारा दस्तावेज देकर छुड़ाया गया । मामला तब बिगड़ा जब पता चला कि थाना प्रभारी द्वारा फर्जी दस्तावेज दिए गए है जिसके बाद ग्राम के कुछ जागरूक युवकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भैंसो को वापस लाया गया । बताया जा रहा है कि पूरा मामला रिश्वत लेने का है जिसमे थाना प्रभारी मरवाही द्वारा फर्जीवाड़ा करने की आशंका जताई जा रही हैं सवाल ये उठता है कि जब मरवाही कलेक्टर द्वारा शनिवार और रविवार दो दिन सम्पूर्ण लाक़डाउन का आदेश जारी किया गया है फिर भी थाना प्रभारी द्वारा आदेश का उल्लघंन कराते हुए फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया,सम्बन्धित सरपंच व सचिव तक को कोई जानकारी नही ,मजे की बात तो ये है जिसके नाम से भैसो को छुड़वाया गया उसका है ही नही

हमसे जुड़ने व खबरों के लिए बने रहिये 9425569117

देखिये ठेकेदार कांजी हाउस का क्या कहना है

देखिये सरपंच का क्या कहना है

देखिये सचिव का क्या कहना है

Related Articles

Back to top button