आवारा कुत्तों को नहीं पकडने पर आंदोलन करेंगे मध्यानी

दुर्ग। जनता कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष प्रताप मध्यानी ने शहर के विभिन्न वार्डो में दिनों दिन बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए प्रशासन व नगर निगम से तत्काल ठोस उपाय करने की मांग की है । उन्होंने सांभायुक्त, जिलाघिश व नगर निगम आयुक्त को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है। श्री मध्यानी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में आवारा कुत्तों की वजह से जान माल का खतरा बना हुआ है। शहर के हर गली चौक चौराहो पर दर्जनों की संख्या ने कुत्तों का जमावड़ा देखा जा सकता है। इन कुत्तो से बच्चों में तथा सुबह श्याम टहलने वालो असहाय बुजुर्गो पर हमले का अदेंशा बना रहता है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के कुत्तों द्वारा छोटो बच्चो को शिकार बनाने की घटनाएं घटित हो चुकी है।दुर्ग शहर में ऐसी स्थिति बनती दिखाई दे रही है लेकिन शासन प्रशासन निगम स्तर पर कोई पहल नही की जा रही है। श्री मध्यानी ने कहा है कि कुत्तों को मारने पर प्रतिबंध के बाद डॉग हाउस का निर्माण कर उनकी नसबंदी करने की बात शासन द्वारा कही गई है लेकिन यह दुर्भाग्य का विषय है कि इसके लिए कोई प्रयास नही किए जा रहे है।नगर निगम द्वारा कुछ वर्षों पूर्व 60लाख रुक की लागत से डॉग हाउस का निर्माण किया गया था लेकिन वह भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया।नया डॉग हाउस बनाने की बात कही गई लेकिन इस पर भी कम शुरू नही हुआ।श्री मध्यानी ने कहा कि आवारा कुत्तों की वजह से कोई अप्रिय घटना घटित हुई तो इसका जिम्मेदार कोन होग। श्री मध्यानी संभागायुक्त, जिलाधीश से नगर निगम आयुक्त को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्ता के तहत डॉग हाउस बनाकर वहाँ आवारा कुत्तों को रखे जाने की मांग की है अन्यथा उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गईं है ।