मां और दादी कोरोना के चलते अस्पताल में, पिता के शव के पास अकेला बैठा रहा 10 साल का मासूम-Mom and grandmother quarantined due to coronavirus boy stuck with fathers body | nation – News in Hindi
सांकेतिक तस्वीर
बच्चे के मां और दादी को अस्पताल (Hospital) में मौत की सूचना दी गई. ये दोनों घर पहुंचे और फिर शव का आखिरी संस्कार किया गया
शव के सामने बैठा था मासूम
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ये घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले की है. दो महीने पहले एक हादसे के बाद पिता अयन्नर को चेन्नई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनकी पत्नी धनम और मां मुनिम्मल उनकी देखभाल कर रही थीं. लेकिन कोरोनावायरस के फैलने के चलते इन्हें हॉस्पिटल से वापस घर भेज दिया गया. थोड़े दिन बाद ही घर की दोनों महिलाओं को कोरनावायरस हो गया. लिहाजा दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन कुछ ही दिन बाद अयन्नर की मौत हो गई. बेटा जीवा पिता की लाश के सामने बैठकर मां और अपनी दादी का इंतजार करता रहा.
ऐसे हुआ अंतिम संस्कारबच्चे के मां और दादी को अस्पताल में मौत की सूचना दी गई. ये दोनों घर पहुंचे और फिर शव का आखिरी संस्कार किया गया. कोरना के चलते यहां पूरी सावधानी बरती गई. जिन लोगों ने अय्यानार के अंतिम संस्कार में भाग लिया उन्हें भी पूरी तरह से प्रोटेक्टिव ड्रेस पहना कर वहां जाने दिया गया.
बच्चे की की गई मदद
10 साल के जीवा को अय्यानार के चचेरे भाई के यहां रखा गया है. प्रशासन ने साथ ही परिवार को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई है. पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये, 20 किलो चावल और सब्जियों के साथ जरूरी सामान भी दिए गए हैं. बच्चे से कहा गया है कि उनकी मां और दादी भी इलाज के बाद जल्द ही घर लौट आएंगी.
ये भी पढ़ें:
LIVE: CISF के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव, मुंबई एयरपोर्ट पर थे तैनात
प्रवासी मजदूरों को लेकर सूरत से प्रयागराज निकली ट्रेन के 20 डिब्बे पीछे छूटे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 2:56 PM IST