देश दुनिया

पंजाब में 2 और लोगों की हुई कोरोना से मौत, संक्रमितों की संख्या 1762 | 2 more people died in Punjab due to coronavirus number of infected 1762 | punjab – News in Hindi

पंजाब में 2 और लोगों की हुई कोरोना से मौत, संक्रमितों की संख्या 1762

पंजाब में कोरोना से 2 लोगों की मौत

पंजाब (Punjab) में कोरोना (Coronavirus) से होशियारपुर के 62 एक व्यक्ति और मनुक गांव के 59 साल के एक व्यक्ति की लुधियाना के सिविल अस्पताल में मृत्यु हो गई.

चंडीगढ़. राज्य सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से शनिवार को दो और लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 31 तक पहुंच गई. वहीं 31 नए मामले रिपोर्ट किए गए, जिससे राज्य में मामलों की संख्या 1,762 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1,574 सक्रिय मामले हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि होशियारपुर के एक 62 साल के एक व्यक्ति की पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में और 59 साल के एक व्यक्ति की लुधियाना के सिविल अस्पताल में मृत्यु हो गई. अधिकारी ने बताया कि आदमी को सांस की समस्या थी.

59 साल का व्यक्ति मनुक गांव का रहना वाला था, जिसकी 30 अप्रैल को तख्त श्री हज़ूर साहिब, नांदेड़ से लौटने के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.

शनिवार को सामने आए ताजा मामलों में 17 जालंधर में, फतेहगढ़ साहिब में 5, रूपनगर में 4, पठानकोट में 2 और पटियाला, कपूरथला और होशियारपुर में 1-1 से हैं. उधर रोपड़ में नांदेड़ से लौटने वाले 4 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है. संक्रमण से उबरने के बाद जालंधर के 5 कोरोना रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक 157 COVID-19 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.

इन राज्यों में इतने मामलेराज्य में सबसे ज्याद के अमृतसर से सामने आ रहे हैं, यहां अभीतक 287 मामले सामने आ चुके हैं, इसके बाद जालंधर में 175, तरनतारन में 157, लुधियाना में 125, गुरदासपुर में 116, एसबीएस नगर में 103, पटियाला में 96, मोहाली में 95, होशियारपुर में 90, संगरूर में 88, मुक्तसर में 65, मोगा में 56, फरीदकोट में 45, फिरोजपुर में 43, बठिंडा में 40, फाजिल्का में 39, पठानकोट में 29, फतेहगढ़ साहिब में 28, कपूरथला में 24, बरनाला में 21, मानसा और रूपनगर में 20-20.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7 अधिकारी सहित 72 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Punjab से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 10, 2020, 1:03 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button