Ministry of Home Affairs MHA issues guidelines for restarting manufacturing industries after lockdown | गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन खुलने के बाद फैक्ट्री शुरू करने के लिए दिये यह खास निर्देश | nation – News in Hindi


विधायक के साथ उनके एक साथी को भी हिरासत में लिया गया है.
गृह मंत्रालय (एमएचए) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार को विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने पर नए दिशानिर्देश जारी किए. अभी तक के आदेशों के अनुसार 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के तीसरे फेज में ग्रीन जोन में उद्योगों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.
एमएचए ने कहा ‘कई हफ्तों के लॉकडाउन और औद्योगिक इकाइयों के बंद होने के कारण, यह संभव है कि कुछ ऑपरेटरों ने स्थापित एसओपी का पालन नहीं किया होगा. परिणामस्वरूप, कुछ मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, पाइपलाइन्स, वाल्व्स आदि में ऐसे केमिकल हो सकते हैं, जो जोखिम पैदा कर सकते हैं. खतरनाक रसायनों और ज्वलनशील पदार्थों के स्टोरेज फैसिलिटीज के लिए भी यही लागू होता है.’
आंध्र प्रदेश के विजाग के पास एलजी पॉलिमर के प्लांट में गैस रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद एमएचए ने दिशानिर्देश जारी किये.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 10:06 AM IST