दैनिक राशिफल

11 मई क्या कहते हैं आपके सितारे

. मेष राशि
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और मनवांछित लाभ होगा ।स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ठीक नहीं रहेगी ध्यान रखें। पारिवारिक विवाद को टालने के लिए प्रयास कीजिए अच्छा रहेगा ।धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि रहेगी जिसका उत्तम परिणाम मिलेगा आपको ।श्री हनुमद् सहस्रनाम का पाठ करें और केसर से तिलक करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत। शुभ अंक 9, अशुभ 6, 

2. वृषभ
स्वास्थ्य मध्यम रहेगा अनावश्यक चिंता आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर डालेगी ध्यान रखें ।जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अन्यथा हानि हो सकती है और संबंधों पर भी असर पडे़गा। विद्यार्थियों के लिए चुनौती का समय है और लाभ भी प्राप्त होगा बाद में। संतान पक्ष से सुख मिलेगा ।माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा ।श्री शिव सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा और ॐ नमः शिवाय का जप करें ।शुभ रंग क्रीम, श्वेत । शुभ अंक 6, अशुभ 5,

3. मिथुन
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा विश्वास पात्र लोगों के सहयोग से आसानी होगी और धार्मिक आयोजन में समय व्यतीत होगा आपका ।कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिलेंगे और शीघ्र ही विवाह निश्चित होगा। भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे परिवार में सुखद वातावरण रहेगा ।श्री नर्मदेश्वर महादेव का अभिषेक करवाएं पूर्ण लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत । शुभ अंक 5, अशुभ 3,

4. कर्क
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और मनवांछित लाभ होगा लेकिन भावुकता या जल्दबाजी लालच में किया गया निवेश आपको संकट में डाल सकता है। संतान पक्ष से सुख मिलेगा मान-सम्मान की प्राप्ति होगी ।धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि रहेगी जिसका उत्तम परिणाम मिलेगा आपको ।श्री अन्नपूर्णा स्त्रोत का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 6

5. सिंह राशि आज का राशिफल  ( Horoscope Today )
दिन अच्छा है सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे ।व्यापार में तेजी आएगी और नई योजनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा ।धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि रहेगी ।तामसिक भोजन और संगति से दूर रहें वरना स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या हो सकती है। संतान पक्ष से सुख मिलेगा मान-सम्मान की प्राप्ति होगी ।श्री आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत । शुभ अंक 8, अशुभ 7, 

6. कन्या
दिन मध्यम है शत्रु पक्ष से भी आप पीडित रहेंगे और धन संबंधी परेशानियां रह सकतीं हैं ।आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी लेकिन आत्मविश्वास बनाए रखें परिस्थितियां शीघ्र परिवर्तित होंगी ।कारोबार में लाभ मिलेगा वाहन सुख मिलेगा ।माता का स्वास्थ्य चिंतनीय रहेगा ध्यान आवश्यक है ।श्री गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं और ॐ गं गणपतये नमः का जप करें लाभ होगा।शुभ रंग हरा। शुभ अंक 2, अशुभ 4, 

7. तुला राशि
आपका दिन मध्यम है शत्रु आपको परेशानियों में देखना चाहते हैं लेकिन आत्मविश्वास बनाए रखें परिस्थितियां शीघ्र परिवर्तित होंगी और लाभ होगा ।संतान पक्ष को लेकर दुविधा रहेगी ध्यान रखें ।पारिवारिक विवाद से बचें यही ठीक रहेगा ।माता से मधुर संबंध रहेंगे व धार्मिक कार्य में सहभागिता होगी ।श्री शिव सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग क्रीम, श्वेत। शुभ अंक 3, अशुभ 5, 

8. वृश्चिक
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और मनवांछित लाभ होगा लेकिन निवेश में सावधानी आवश्यक है ।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी आय में वृद्धि होगी ।अचल संपत्ति खरीदने का समय बनेगा और लाभ भी प्राप्त होगा आपको ।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको ।श्री हनुमद् सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 5अशुभ 6

9. धनु
मित्र बंधुओं के सामंजस्य से साझेदारी में मुनाफा होगा और नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे ।व्यापार में तेजी आएगी और नई योजनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा ।धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि रहेगी जिसका उत्तम परिणाम मिलेगा आपको ।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा ।श्री ललिता सहस्रनाम का पाठ  करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 5 अशुभ 7

10. मकर
दिन उत्तम है आपके सारे कार्य बनेंगे और धैर्य रखें बहुप्रतीक्षित सफलता प्राप्त होगी लेकिन आजीविका में परिवर्तन आपके लिए शुभ संकेत नहीं होगा ।आवश्यक कार्य बनेंगे। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और धन हानि संभव है ।संतान पक्ष से सुख मिलेगा ।माता का स्वास्थ्य चिंतनीय रहेगा ।श्री महाकाली कवच का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग काला नीला। शुभ अंक 3, अशुभ 4,

11. कुंभ
आपका क्रोध आपके लिए अनावश्यक चिंता का कारण बनेगा इसलिए ध्यान रखें ।पारिवारिक विवाद से बचें अन्यथा अपयश और धन हानि संभव है ।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा ।अनावश्यक विवाद से साझेदारी संबंध अच्छे नहीं रहेंगे ।नवीन वाहन का सुख प्राप्त होगा ।श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ होगा और हनुमद् गायत्री का पाठ करें ।शुभ रंग काला नीला। शुभ अंक 7, अशुभ 5, 

12. मीन

दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी लेकिन स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या हो सकती है इसका ध्यान रखना आवश्यक है ।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी आय में वृद्धि होगी कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी ।रुके हुए कार्य पूरे होंगे व लाभ देंगें ।भाग्य साथ देगा और धार्मिक आयोजन में समय व्यतीत होगा ।भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे ।श्री ललिता सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला । शुभ अंक 5, अशुभ 6,

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button