Vande Bharat Mission: आज विदेश से आएंगी 6 फ्लाइट्स, दोहा और ब्रिटेन से आई दो उड़ाने | Vande Bharat Mission know here schedules for flights | nation – News in Hindi
मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची ब्रिटेन की फ्लाइट
Vande Bharat Mission: लंदन से भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष उड़ान रविवार रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची.
ब्रिटेन में विमान में सवार होने से पहले इनमें से प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के तापमान की जांच की गई. भारत पहुंचने पर इन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा तय किए गए किसी होटल या अन्य जगह 14 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा.
आइए हम आपको बताते हैं कि Vande Bharat Mission के तहत रविवार यानी 10 मई को कौन-कौन से फ्लाइट्स आएंगी.
दोहा से कोचीन की फ्लाइट 1.40 बजे भारत पहुंचेगी. वहीं सिंगापुर से मुंबई की फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी. साथ ही रियाद से दिल्ली की फ्लाइट रविवार को रात 8 बजे पहुंचेगी. इसके साथ ही कुवैत से चेन्नई की फ्लाइट रात 9.35 बजे पहुंचेगी. क्वालालंपुर से कोचीन की फ्लाइट रात 10.15 बजे पहुंचने की उम्मीद है और दोहा से त्रिवेंद्रम की फ्लाइट 10.45 बजे तक आएगी. इसके साथ ही लंदन से दिल्ली की एक फ्लाइट रविवार रात 11.50 बजे आएगी.बता दें मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर चार मई से 10 मई के दौरान मुंबई हवाईअड्डे पर भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए संचालित उड़ानों में ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर, मलेशिया, बांग्लादेश और फिलीपींस जैसे देशों से फंसे भारतीय नागरिक उतरेंगे.
12 देशों में फंसे करीब दो लाख भारतीयों को वापस लाया जाएगा
वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत 12 देशों में फंसे करीब दो लाख भारतीयों को वापस लाया जाएगा. अमेरिका, ब्रिटेन, बांग्लादेश, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर, यूएई, सऊदी अरब, कतर, बहरीन, कुवैत और ओमान में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है.
दूसरी ओर, भारतीय नौसना विदेशों में फंसे भारतीयों को समुद्र के रास्ते वापस लाने के लिए समुद्र सेतु अभियान चला रही है. इसके तहत नौसेना का युद्धपोत INA जलाश्व 698 भारतीयों को लेकर मालदीव की राजधानी माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो चुका है. इसके रविवार शाम तक कोच्चि पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: भारतीयों से पैसे लेने पर कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार को बताया ‘लालची’, जवाब मिला-आप तो पेमेंट कर सकती हैं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 8:41 AM IST