‘गुणवत्ता अंचल के कर्मवीरों को शिरोमणी पुरस्कार से नवाजा गया

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के आरसीएल विभाग में गत दिवस शिरोमणी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कार्मिक-यांत्रिकी द्वारा गुणवत्ता (आरसीएल) अंचल के विभिन्न अनुभागों में कार्यरत कार्मिकों को शिरोमणी पुरस्कार योजना के तहत 02 अधिकारी को पाली शिरोमणी एवं 06 कार्मिकों को कर्म शिरोमणी पुरस्कार से नवाजा गया।
विभाग के प्रबंधक द्वय इन्द्रजीत प्रसाद शाही एवं रोहन राय को पाली शिरोमणी तथा दीपक भाटिया, खम्हन लाल साहू, आर वेंकटेश्वर राव, राजेन्द्र सिंह, राजेश प्रसाद बिसवाल, साहेब राम हंसदा को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, स्मारिका, पत्नी के नाम प्रशंसा पत्र एवं परिवार के लिए मिठाई का कूपन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक का-यांत्रिकी आर के महाराणा ने कार्मिकों की जवाबदारी एवं महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगणों एवं अनुभाग प्रमुखों ने पुरस्कृत कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन कार्मिको ने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए आज पुरस्कार प्राप्त करने हेतु स्थान बनाया है। यांत्रिकी विभाग में कार्यरत कार्मिकों में श्रीमती तनुश्री डे एवं श्री अजय मधुकर पाटिल ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था में योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-यांत्रिकी) आर के महाराणा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।