COVID-19 की जांच बढ़ाकर प्रतिदिन 95,000 की गई: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन । union health minister harsh vardhan said testing capacity for covid 19 scaled up to 95000 per day | nation – News in Hindi
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तरपूर्व के राज्यों में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की (फाइल फोटो)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) ने इस पर भी जोर दिया कि गैर-धूम्रपान वाले तंबाकू (non-smoking tobacco) के प्रयोग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से लोगों को रोका जाना चाहिए.
एक बयान के मुताबिक केंद्रीय मंत्री, जिन्होंने उत्तर-पूर्वी राज्यों (North Eastern States) में कोविड-19 की स्थिति का, इससे निपटने और इसकी रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का जायजा लिया, उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि गैर-धूम्रपान वाले तंबाकू (non-smoking tobacco) के प्रयोग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से लोगों को रोका जाना चाहिए, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कही यह बात
अरुणाचल प्रदेश, असम (Assam), मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान हर्षवर्धन ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए इन सभी राज्यों के समर्पण की तारीफ की.स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 की जांच के बारे में कहा, ‘‘देश में जांच बढ़ गई है और 332 सरकारी एवं 121 निजी प्रयोगशालाओं की बदौलत यह प्रतिदिन 95,000 हो गई है. अभी तक कोविड-19 की 15 लाख 25 हजार 631 जांच हुई है.’’
मेघालय और असम में हो चुकी है एक-एक मरीज की मौत
शनिवार सुबह आठ बजे तक त्रिपुरा (Tripura) में 118, असम में 59, मेघालय में 12, मणिपुर में दो जबकि मिजोरम और अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक-एक मामले सामने आये हैं. मेघालय (Meghalaya) और असम में अभी तक एक-एक मरीज की मौत हुई है.
बयान में कहा गया है कि जिन राज्यों की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं (International Boarders) हैं, उन्हें सीमावर्ती इलाकों में प्रवेश स्थानों पर सभी लोगों की निगरानी के लिये उपयुक्त कदम उठाने की जरूरत है. (भाषा के इनपुट सहित)
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री बोले- हम किसी भी से पीछे नहीं, जल्द ही देसी किट से होगी जांच
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 8:46 PM IST