देश दुनिया

स्वास्थ्य मंत्री बोले- हम किसी भी से पीछे नहीं, जल्द ही देसी किट से होगी जांच | soon we start coronavirus testing with made in india kits says Health Minister | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जगाई उम्मीद, कहा- जल्द ही ये ग्राफ फ्लैट नहीं, रिवर्स होगा

लॉकडाउन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसमें धीरे-धीरे ढील देना जरूरी है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) ने कहा आने वाले समय में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कर्व पूरी तरह से फ्लैट हो जाएगा और फिर ये रिवर्स भी हो जाएगा. कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में हमें निर्णायक तौर पर जीत मिलेगी.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले चिंता का सबब बने हुए हैं. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Dr Harsh vardhan) ने कहा कि जल्दी ही कोरोना वायरस का ग्राफ फ्लैट हो जाएगा. एक निजी चैनल से बातचीत करने हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टेस्ट की संख्य बढ़ाए जाने और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कारण देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन जल्द ही कोरोना वायरस का ये ग्राफ न सिर्फ फ्लैट होगा बल्कि रिवर्स हो जाएगा.

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में फिलहाल 56,000 लोग संक्रमित हैं और 1800 लोगों की मौत हुई है, जबकि 17000 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारा रिकवरी रेट 30 प्रतिशत है. भारत से छोटे देशों में यहां के मुकाबले काफी ज्यादा केस हैं और मौतें भी ज्यादा हुई हैं. बाकी दुनिया के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है और लोग भी सरकार के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.

देश में तेजी से हो रहे टेस्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश भर में आज 452 लैब बन गई हैं. देश भर में रोजाना 95000 टेस्ट (Covid-19 Test) हो रहे हैं. टेस्टिंग के मामले में हम किसी भी देश से पीछे नहीं हैं. आज देश के हर जिले में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. कर्नाटक में 250 टेस्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने सात से आठ हजार तक टेस्ट कर लिए हैं जो कि निगेटिव आए हैं.जल्द ही स्वदेशी किट से होगी जांच

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक इसी महीने से देश में ही एंटीबॉडी टेस्ट किट (Antibody Test Kit) और आरटीपीसीआर किट (RT PCR Kit) बनाना शुरू कर देंगे. आने वाले समय में इस किट्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

फ्लैट से रिवर्स होगा कोरोना का कर्व
वहीं एम्स के डायरेक्टर डॉ गुलेरिया के जून-जुलाई में मामले बढ़ सकते हैं वाले बयान पर डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है. मुझे कोई जानकारी नहीं कि उन्होंने क्या सोचकर ये बयान दिया है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं आशावादी हूं. ऐसे में मैं यह कह सकता हूं कि आने वाले समय में कोरोना वायरस का कर्व पूरी तरह से फ्लैट हो जाएगा और फिर ये रिवर्स भी हो जाएगा. कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में हमें निर्णायक तौर पर जीत मिलेगी.

लॉकडाउन पर पीएम मोदी करेंगे विचार

लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसमें धीरे-धीरे ढील देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत विश्व का एकलौता ऐसा देश है जहां के प्रधानमंत्री ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए इतने लंबे लॉकडाउन को लागू किया और लोगों ने इसका पालन भी किया. हर्षवर्धन ने कहा कि लॉकडाउन में ढील दी जाए या नहीं लेकिन कोरोना का प्रभाव तब तक नहीं रुकेगा जब तक हम ये न भूल जाएं कि इसके बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि 17 मई के बाद लॉकडाउन पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ही लेंगे और ये फैसला भी मुख्यमंत्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-
विदेश से केरल लौटे 2 लोग कोरोना पॉजिटिव, CM बोले- तीसरी लहर के लिए तैयार रहें

कोरोना इलाज के नियमों में बड़ा बदलाव, 14 नहीं अब 10 दिन में डिस्चार्ज होंगे मरीज, जानिए खास बातें

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 8:27 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button