धारचुला को लिपुलेख से जोड़ने वाली नई सड़क पर नेपाल की आपत्तियों को भारत ने किया खारिज | India rejects Nepal protest against new road to Lipulekh | nation – News in Hindi


उत्तराखंड में धारचूला को लिपुलेख दर्रे से जोड़ते हुए जो नयी सड़क बनायी गई है.
लिपुलेख दर्रा कालापानी के समीप एक सुदूर पश्चिम स्थान है और कालापानी भारत एवं नेपाल के बीच विवादित सीमा क्षेत्र है. भारत और नेपाल दोनों ही उसे अपना हिस्सा बताते हैं.
नेपाल ने शनिवार को यह कहते हुए इसके उद्घाटन पर एतराज किया कि यह ‘एकतरफा कार्रवाई’ दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दों के समाधान के लिए बनी आपसी समझ के विरूद्ध है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हाल में उद्घाटन किया गया मार्गखंड पूरी तरह भारत के क्षेत्र में है. यह सड़क कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले वर्तमान मार्ग पर ही है. ’’ इस मुद्दे पर नेपाल की तीखी प्रतिक्रिया पर जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘ वर्तमान परियोजना के अंतर्गत उसी रास्ते को तीर्थयात्रियों, स्थानीय लोगों और व्यापारियों की सुविधा के लिए आवागमन लायक बनाया गया है. भारत और नेपाल ने सभी सीमा मामलों से निपटने के लिए व्यवस्था स्थापित कर रखी है.’’
लिपुलेख दर्रा कालापानी के समीप एक सुदूर पश्चिम स्थान है और कालापानी भारत एवं नेपाल के बीच विवादित सीमा क्षेत्र है. भारत और नेपाल दोनों ही उसे अपना हिस्सा बताते हैं.ये भी पढ़ेंः-
15000 फुट की ऊंचाई वाले बर्फीले पर्वत पर सेना और वायुसेना का जांबाज अभियान, देखिए खास तस्वीरें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 12:03 AM IST