छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

क्वांटराईन सेंटर से पार्षद चले गये घर

शिकायत के बाद फिर क्वांटराईन सेंटर भेजा बीएसपी प्रबंधन ने
भोजपूरी फिल्म बनाने जा रहे यूपी से लौटे पार्षद पति को आने के बाद रखा गया था क्वांटराईन सेंटर में
भिलाई। टाउनशिप के एक क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गया जब एक उत्तर प्रदेश गये पार्षद पति क्वांरांटाईन सेंटर से भाग कर घर आ गये। जब आस पास के लोगों ने पार्षद पति को घर में देखा तो दहशत में आ गये और बीएसपी के उच्च प्रबंधन से शिकायत की उसके बाद फिर बीएसपी प्रबंधन ने तुरंत संज्ञान में लेकर प्रशासन से चर्चा कर बीएसपी के जीएम जी के दुबे एवं उममहाप्रबंधक स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में एक टीम पार्षद के घर पहुंचा, उसके बाद पार्षद ने बतायाकि किस तरह घटनाक्रम हुआ।  उन्होंने कहा कि आस पास के लोगों ने शिकायत की है। आस पास के घरों में सेनेटाईजड किया जायेगा।
हमारें पति जांच कराने और क्वांटराईन के मामले में पीछे नही है-पार्षद
इस मामले में पार्षद का कहना है कि उनके पति भोजपूरी फिल्म बनाने नेपाल जा रहे थे, उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल जाना था उसी दौरान लॉकडाउन हो गया, उसके बाद वे भिलाई आये और दुर्ग जिला चिकित्सालय जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाये जहां से डॉक्टरों ने कहा कि घर जाये और घर में एक पर्ची चिपका दिये, उसके बाद वे घर पही रहे कही किसी से मिलने नही गये और शनिवार को कहा गया कि 14 दिन क्वांटराईन में रहना होगा उसके बाद से क्वांटराईन सेंटर गये। हमारे पति जांच कराने क्वांटराईन के मामले में कही पीछे नही है।
हमारी होमआईसोलेशन की टीम भी है मजबूत-सीएमएचओ
इस मामले में सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर का कहा है कि दो लोग बाहर से आये थे उनकी जांच किये थे, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है,उसके बाद उनको होम आईसोलेशन में रहने कहा गया था, लेकिन लोग डर रहे है, आसपास के लोगों की शिकायत करने पर उन्हें क्वांटराईन सेंटर भेजा गया है। लोगों को डरने की आवश्यकता नही है, यदि कोई होम आईसोलेशन में है तो वेा भी धर से बाहर नही निकल सकता है, हमारी होमआईसोलेशन की टीम भी मजबूत है।

Related Articles

Back to top button