छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बदरूद्दीन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

कहा प्रदेश के साथ जिला प्रशासन से भी सामंजस्य किया जाये-कुरैशी
भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को ई-मेल करके अनुरोध किया है अब लॉकडाउन को बढाने-घटाने के पहले राज्य सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन से भी सामंजस्य के बाद स्थिति का जायजा लेकर लॉकडाउन बढाने-घटाने का काम किया जाना चाहिए अन्यथा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जो घटना हुई वही स्थिति भविष्य में अन्य जगहों में न होय। कुरैशी ने अपने पत्र में लिखा है कि लगातार पिछले दो बार लॉकडाउन बिना राज्य जिला प्रशासन के सहमति के कदम उठाया गया इसलिए विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न जिले गांव के श्रमिक मजदूर रोजगार एवं आम लोग जो किसी घरेलू काम से एक राज्य से दूसरे राज्य जिला गांव गये हुये है इसी तरह देश प्रदेश जिले के छात्र-छात्राएं कोचिंग क्लास या ट्रेंनिग लेने अन्य प्रदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उदेश्य से गये हुये है वे सभी लोग आज जहां थे वही रूक गये है चूंकि उन्हे आने-जाने का समय बहुत ही कम नहीं के बराबर मिला। आपके पास हिन्दुस्तान के गांव से लेकर जिला प्रदेश की स्थिति मालूम करने की व्यवस्था है उसका सही उपयोग कर के जिला एवं प्रदेश से सांमजस्य स्थापित करके अगला कदम उठाये। देश की स्थिति बद़-से-बत्तर हो रही है हमें पूर्णविश्वास है कि आप भविष्य में जो भी कदम उठाये गांव, शहर, जिला राज्य से समन्वय करके उठाये। ताकि भविष्य में आम लोगों को परेशानी न हो सकें।

Related Articles

Back to top button