देश दुनिया

COVID-19: धारावी में ठीक होकर डिस्चार्ज होने के बाद 5 लोगों की मौत । Five die after recovery from covid-19 and discharge in Dharavi | nation – News in Hindi

COVID-19: धारावी में ठीक होकर डिस्चार्ज होने के बाद 5 लोगों की मौत

धारावी में ठीक होकर डिस्चार्ज होने के बाद 5 लोगों की मौत हो गई है (फाइल फोटो)

धारावी (Dharavi), मुंबई का एक झुग्गी बस्ती इलाका है, जो कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है. यहां अब तक 808 कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं.

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी एक बुरी कड़ी धारावी में सामने आई है. शुक्रवार को बीएमसी अधिकारियों (BMC Officers) ने बताया कि धारावी में पांच ऐसे लोगों की मौत हो गई है, जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और उनकी मौत हो गई है. इन पीड़ितों ने हॉस्पिटल में अपना 14 दिनों का क्वारंटाइन (Quarantine) का समय भी एक महीने पहले पार कर लिया था.

धारावी (Dharavi), मुंबई का एक झुग्गी बस्ती इलाका है, जो कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है. यहां अब तक 808 कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं. शुक्रवार को यहां पर कोरोना वायरस से पीड़ित 25 नए मामले सामने आए थे, जो अब 26 हो गए हैं. बीएमसी अधिकारियों ने इस संभावना के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है कि इन मौतों की वजह लोगों को दोबारा हुआ संक्रमण था.

न्यूयॉर्क में हुए अध्ययन में पाया गया डिस्चार्ज होने के बाद भी लौट सकती है बीमारी
ऐसे दो सही हो चुके मरीजों के परिवार को प्राइवेट डॉक्टरों की ओर से मृत्यु प्रमाणपत्र दिया गया है, जिसमें COVID-19 को मौत की वजह बताया गया है. एक अधिकारी ने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जिन लोगों को डिस्चार्ज किया गया था उन पर लगातार नजर रखी जा रही थी.”सही हो चुके मरीजों में फिर से इंफेक्शन के बारे में दक्षिण कोरिया (South Korea) और चीन में अध्ययन हो रहे थे और न्यूयॉर्क (New York) में हुए एक ऐसे अध्ययन में पता चला है कि कुछ मरीजों को सही होने के बाद भी बीमारी की वापसी के चलते फिर से हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की जरूरत पड़ती है.

अधिकारियों ने यह भी कहा है कि वे यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि मौतों के बाद शवों के दाह संस्कार से पहले उन्हें विशेष प्लास्टिक शीट में लपेटे जाने आदि से जुड़े विशेष प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं.

यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम- 2 लोगों की मौत के बाद सड़कों पर उतरे हजारों लोग, इलाके में तनाव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 9:46 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button