COVID-19: छत्तीसगढ़ में एक साथ 5 मरीज डिस्चार्ज, राज्य में मात्र 16 एक्टिव मामले|covid-19 5 patients discharged from aiims raipur chhattisgarh today nodtg | raipur – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/covid-care.jpg)
![COVID-19: छत्तीसगढ़ में एक साथ 5 मरीज डिस्चार्ज, राज्य में मात्र 16 एक्टिव मामले COVID-19: छत्तीसगढ़ में एक साथ 5 मरीज डिस्चार्ज, राज्य में मात्र 16 एक्टिव मामले](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/covid-care.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
छत्तीसगढ़ में एक साथ 5 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज (फाइल फोटो)
आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब कोरोना (Corona) के 16 मरीज एक्टिव हैं जिनमें दुर्ग के 08, सूरजपुर के 04, कवर्धा के 03 और रायपुर का 01 मरीज शामिल हैं.
COVID 19 update -Five more patients have been discharged today: 2 females, 1 Child from Kabirdham, 1 male from Durg and 1 male from Surajpur. Presently, there are 16 patients getting treatment in AIIMS Raipur.#CoronaWarriors #AIIMS #COVID19India
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 9, 2020
कवर्धा के 03, दुर्ग और सूरजपुर के 1-1 मरीज डिस्चार्ज
रायपुर एम्स से शनिवार की देर शाम जिन 05 मरीजों को एक साथ डिस्चार्ज किया गया उनमें कवर्धा जिले के 03 मरीज, सूरजपुर जिले का 01 मरीज और दुर्ग जिले का 01 मरीज शामिल है, कवर्धा जिले के जिन 03 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया उनमें 02 महिला और 01 बच्चा शामिल है, तो वहीं दुर्ग और सूरजपुर जिले के 1-1 पुरुष मरीज स्वस्थ हुए हैं, इनके डिस्चार्ज होने के बाद रायपुर एम्स में शेष एक्टिव 16 मरीजों का उपचार जारी है.
रायपुर एम्स का कमाल
देश और दुनिया में जहां एक और बड़े-बड़े मेडिकल साइंस की टीम कोरोना को मात देने खोज कर रही है, बेहतर उपचार की सही प्रक्रिया तलाश रही है. वहीं रायपुर एम्स में एक के बाद एक मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है, रायपुर एम्स ने जहां एक ओर 73 साल के बुजुर्ग का भी सफल इलाज कर उसे स्वस्थ किया. तो वहीं, नाबालिक को ठीक कर एम्स ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया और शायद यही वजह हैं कि सार्क देशों के प्रतिनिधियों से रायपुर एम्स के विशेषज्ञों ने चर्चा कर लाइन ऑफ ट्रीटमेंट साझा की थी.
एक नजर शेष एक्टिव मरीजों पर
आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के 16 मरीज एक्टिव हैं जिनमें दुर्ग के 08, सूरजपुर के 04, कवर्धा के 03 और रायपुर का 01 मरीज शामिल हैं. मौजूदा आंकड़ों को देखें तो सूरजपुर में कुल -06, डिस्चार्ज-02, एक्टिव- 04, दुर्ग में कुल-10, डिस्चार्ज- 02, एक्टिव- 08, कवर्धा में कुल- 06, डिस्चार्ज- 03, एक्टिव-03, रायपुर में कुल- 07, डिस्चार्ज- 06, एक्टिव- 01 मामले हैं.
ये भी पढ़ें: पॉलिटिक्स के धुरंधर अजीत जोगी, ऐसा है ‘सपनों के सौदागर’ का राजनीतिक करियर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 9:22 PM IST