Private mobile phone service restored in Kashmir situation peaceful | रियाज नायकू के मारे जाने के बाद कश्मीर में स्थिति शांतिपूर्ण, मोबाइल फोन सेवा फिर से शुरू | nation – News in Hindi


हालांकि अब तक इंटरनेट सेवा चालू नहीं हुई है.
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ब नायकू के मारे जाने के बाद स्थिति में सुधार देखते हुए अधिकारियों ने निजी दूरसंचार कंपनियों को शुक्रवार रात से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी.
एहतियात के तौर पर बंद की गई थी सेवाएं
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को नायकू के मारे जाने के बाद स्थिति में सुधार देखते हुए अधिकारियों ने निजी दूरसंचार कंपनियों को शुक्रवार रात से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी लेकिन उनसे इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के लिए कहा.
संवेदनशील स्थानों पर अर्द्धसैनिक बल तैनातनायकू की मौत के बाद से घाटी में पाबंदियां लागू हैं और किसी उपद्रव या पथराव को रोकने के लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई. अधिकारियों ने कहा कि अगले नोटिस तक सभी दूरसंचार कंपनियों की एसएमएस सेवाओं पर रोक रहेगी.
ये भी पढ़ेंः-
लॉकडाउन में सिर्फ 1 रुपये की इडली बेच रही हैं ये 85 साल की अम्मा, ताकि कोई मजदूर भूखा न रहे
लॉकडाउन के दौरान भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है ये रेसिपी, आपने ट्राई की क्या?
कोरोना के डर से घरवालों ने नहीं लिया शव, पुलिस अधिकारियों ने किया अंतिम संस्कार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 7:08 PM IST