Uncategorized

जम्मू की सिधड़ा कॉलोनी में गरीबों को राशन वितरित किया

 

 

सबका संदेस न्यूज़-

जम्मू की सिधड़ा कॉलोनी में गरीबों को राशन वितरित किया
जम्मू 9 मई /मोदी शाह मिशन जम्मू कश्मीर की प्रदेश अध्यक्ष शमीम बानो उर्फ सन्नो द्वारा आज सिधड़ा बाईपास कॉलोनी जम्मू मैं आज गरीबों को मोहित राशन तेल चावल आटा वितरित किया जैसा कि आपको जानकारी हो कि मोदी शाह मिशन देशभर में युद्ध स्तर पर कोरोना महामारी के दौरान भिन्न भिन्न

 

 

राज्यों में गरीबों को खाने-पीने का राशन आदि मुफ्त वितरण कर रहा है मोदी शाह मिशन देशभर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के बताए हुए आदर्शों वह देश हित में कार्य कर रहा है मिशन के चेयरमैन श्री राजू चंदेल द्वारा कोलकाता राजधानी में फ्री मास्क सैनिटाइजर खाद्य सामग्री भारी मात्रा में वितरित की जा रही है व जम्मू कश्मीर के भिन्न-भिन्न इलाकों में श्री चंदेल के आदेश अनुसार राशन वितरण का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा हैआज सिद्धा बाईपास कॉलोनी जम्मू में तीसरी बार मुफ्त राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है इस मौके पर मदन गोपाल टोनी सतपाल वाली डिंपल रितु देवी आदि कार्यकर्ताओं ने इस वितरण कार्य में अपना भरपूर सहयोग दिया मिशन की जम्मू प्रदेश अध्यक्षा शमीम बानो उर्फ सनों ने कहा आज रमजान ओके मौके पर गरीब लोगों को मुफत राशन देने मे मुझे बड़ा फक्र हो रहा है और ऐसा लगता है इन भूखों को खाना खिला कर अल्लाह ने मेरी मुराद पूरी कर दी है और इन रमजान ओ की मेरी मुराद पूरी कर दी है

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button