Robot support healthcare workers in Maharashtras Chandrapur Hospital | महाराष्ट्रः कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भाग लेने मैदान में उतरा रोबोट, करेगा लोगों का इलाज | nation – News in Hindi
रोबोट का मुख्य उद्देश्य मरीज और डॉक्टर कर्मचारियों के बीच संपर्क को कम करना है. (फोटो साभारः फेसबुक/Namdeo)
जिलाधिकारी ने बताया कि बैटरी संचालित 30 किलोग्राम के इस रोबोट का उपयोग कुछ संशोधनों के साथ आने वाले दिनों में कोविड-19 (Covid-19) के संदिग्ध मरीजों के बलगम नमूने लेने में किया जा सकता है.
बलगम के नमूने लेने में किया जा सकता है रोबोट का इस्तेमाल
जिलाधिकारी ने बताया कि बैटरी संचालित 30 किलोग्राम के इस रोबोट का उपयोग कुछ संशोधनों के साथ आने वाले दिनों में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के बलगम नमूने लेने में किया जा सकता है. हालंकि चंद्रपुर जिले में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं. पूरे चंद्रपुरे जिले में कोरोना वायरस का अब तक सिर्फ एक ही केस सामने आया है.
मरीज और डॉक्टर के बीच संपर्क को करेगा कमरिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडी-रोवर रोबोट का मुख्य उद्देश्य मरीज और डॉक्टर कर्मचारियों के बीच संपर्क को कम करना है. कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है इसी करण इस रोबोट का निर्माण किया गया है. इस रोबोट की क्षमता 30 किलोग्राम है. इस रोबोट को 10 मीटर तक ऑपरेट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः-
लॉकडाउन के दौरान भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है ये रेसिपी, आपने ट्राई की क्या?
कोरोना के डर से घरवालों ने नहीं लिया शव, पुलिस अधिकारियों ने किया अंतिम संस्कार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 7:54 PM IST