Lockdown की मार झेल रहे स्टील कारोबारी, डिमांड ना आने से करोड़ों का बिजनेस ठप|iron and Steel business of crores is down due to lockdown in madhya pradesh mppm nodtg | bhopal – News in Hindi


मध्य प्रदेश में डिमांड ना आने से करोड़ों का स्टील बिजनेस ठप (फाइल फोटो)
डिमांड के आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 हजार टन रोजाना इस सीजन में मार्केट (Market) की मांग रहती थी जो लॉकडाउन के कारण अब ना के बराबर हो गई है.
प्रदेश को कोरोड़ों का नुकसान
लॉकडाउन का असर स्टील और लोहा व्यवसाय पर इस कदर पड़ा की प्रदेश को इस अवधि में करोड़ों का नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. लाकडाउन फेज-3 के दौरान राज्य सरकार के निर्देश पर स्टील की मिलें तो खोल दी गईं, लेकिन दुकानें बंद होने के कारण मार्केट में स्टील और स्टील प्रोडक्टस की मांग नहीं है. कारोबारियों की मानें, तो हर साल गर्मी के दिनों में स्टील की मांग बढ़ जाती है और भाव करीब 5 सौ से एक हजार रुपये टन तक बढ़ जाते हैं. इस बार पूरा सीजन मंदी में ही निकल गया.
इंडस्ट्री खुलते कीमतों में आया उछालउधर पिछले 15 दिनों में लोहे की कीमतों में लगभग 2500 रुपए टन का इजाफा हुआ है. 28 हजार रुपए टन मिल रहा था, अब उसकी कीमत लगभग 44 हजार तक पहुंच गई है। भले ही सरकार ने रोलिंग मिलों को शुरू करने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन गोदामों में रखे लोहे की कीमत बढऩे से इस उद्योग को थोड़ी मदद हुई है. कीमत बढऩे के पीछे ओडिशा और छत्तीसगढ़ की खदानों से आइरन ओर की आपूर्ति पिछले एक माह से नहीं होना भी कारण है.
इन शहरों पर पड़ा खासा प्रभाव
स्टील के प्रमुख खपत वाले शहरों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, पीथमपुर, मालनपुर, मंडीदीप,भोपाल का गोविंदपुरा क्षेत्र और देवास आदि शामिल हैं.सरकार की अनुमति से कुछ इकाइयों में उत्पादन शुरू हुआ है,लेकिन ऑर्डर नहीं मिलने से फैक्टरियों में काम बंद पड़ा है. प्रदेश के स्टील कारोबारियों की माने तो हर महीने करीब 5 लाख टन की खपत रोज होती है. डिमांड के आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 हजार टन रोजाना इस सीजन में मार्केट की मांग रहती थी जो लॉकडाउन के कारण अब ना के बराबर हो गई है.
ये भी पढ़ें: भोपाल: कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते 28 नए क्वॉरंटाइन सेंटर हो रहे तैयार, कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को दिया जिम्मा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 7:34 PM IST