खास खबर

फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड को ‘‘राजभाषा उत्कृष्ठ पुरस्कार’’

प्रबंध निदेशक राजभाषा उन्नायक सम्मान से हुए सम्मानित

भिलाई। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, इस्पात मंत्रालय के अधीन, भारत सरकार के उपक्रम को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग द्वारा राजभाषा श्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम वर्ग में ‘‘राजभाषा उत्कृष्ठ पुरस्कार-2018’’ प्रदान किया गया। यह पुरस्कार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग को बुधवार 13 फरवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र के भूतल स्थित सभागार में सम्पन्न 48 वीं बैठक सह-पुरस्कार वितरण समारोह में बीएसपी के सीईओ अरूण कुमार रथ ने भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अध्यक्ष, नराकास, भिलाई-दुर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं के.के. सिंह, कार्यपालक निदेशककार्मिक एवं प्रशासन भिलाई इस्पात संयंत्र की अध्यक्षता में एफएसएनएल के प्रबंध निदेशक राजीब भट्टाचार्य को प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर एफएसएनएल के प्रबंध निदेशक राजीब भट्टाचार्य को राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन हेतु किए गए उल्लेखनीय योगदान एवं नेतृत्व के लिए ‘‘राजभाषा उन्नायक सम्मान-2018’’ से भी सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह में फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के पंकज त्यागी, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन छगन लाल नागवंशी, राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे ।

संस्थान के राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी ने बताया कि एफएसएनएल के प्रबंध निदेशक राजीब भट्टाचार्य के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संस्थान में राजभाषा नीति-निर्देंशों का अक्षरश: पालन किया जा रहा है। राजभाषा को समर्पित गृह-पत्रिका ‘‘दर्पण’’ में दुर्ग-भिलाई में स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों / महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की स्वरचित रचनाओं को एक मंच प्रदान करने के उददेश्य से उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि छात्र-छात्राओं द्वारा राजभाषा हिंदी का प्रचार-प्रसार अधिकाधिक हो व लेखन कौशल में वृद्धि हो।

उन्होंने आगे बताया कि राजभाषा माह-2018 के दौरान हमने एफएसएनएल के अलावा महाविघालय स्तर पर सात दिनों का प्रतियोगिता एवं नगर के मुस्कान दिव्यांग विद्यालय तथा पुनर्वास केन्द्र में हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा पुरस्कार वितरण किया गया पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए औषधीय पौधा वितरित भी किया गया। हिंदी दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। गत 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस  मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान मंत्री के संदेश का वाचन किया गया और संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के केन्द्रीय सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों, बीमा संस्थान प्रमुखों एवं राजभाषा अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button