क्वारेंटाइन सेंटर में रूके विद्यार्थियों को भेजा गया उनका गृह जिला
क्वारेंटाइन सेंटर में रूके विद्यार्थियों को भेजा गया उनका गृह जिला
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कांकेर जिला मुख्यालय कांकेर के ईमलीपारा स्थित बालक छात्रावास में रूके हुये विद्यार्थियों सहित पुलिस के जवानों को आज उन्हें उनके गृह जिला के लिए बस एवं बुलेरो वाहन से रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहल करते हुए कोटा राजस्थान के कोचिंग संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को वापस छत्तीसगढ लाकर राज्य के विभिन्न जिलों के क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराया गया था, ईमलीपारा कांकेर के क्वारेंटाइन सेंटर में रूके हुए मुंगेली, कवर्धा, दूर्ग, रायपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, कोरिया, बिलासपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद एवं बलौदाबाजार इत्यादि जिलों के विद्यार्थी एवं पुलिस के जवानों को मिलाकर 61 व्यक्ति रूके हुये थे, जिन्हें आज तीन बस और दो बुलेरो वाहन से उनके गृह जिला के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर के.एल. चौहान, वनमण्डाधिकारी कांकेर अरविंद पी.एम., अपर कलेक्टर सी.एल मार्कण्डेय, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला, आरटीओ ऋषभ नायडू, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर उत्तम पंचारी, तहसीलदार मनोज मरकाम भी मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100