सूरतः घर भेजने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे प्रवासी मजदूर, पुलिस पर किया पथराव | Migrant laborers clash with police in Surat for demand to be sent home | nation – News in Hindi


पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया
संयुक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर दो) डी एन पटेल ने बताया, “सौ से अधिक श्रमिक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए , जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
इस संबंध में सौ से अधिक श्रमिकों को हिरासत में लिया गया है. घटना हजीरा औद्योगिक नगर के पास स्थित मोरा गांव में हुई. संयुक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर दो) डी एन पटेल ने बताया, “सौ से अधिक श्रमिक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए , जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उनकी मांग थी कि या तो उन्हें घर भेजा जाए या हजीरा की उन औद्योगिक इकाइयों में जहां वे कार्यरत थे, उन्हें रोजगार और वेतन प्रदान किया जाए. ”
श्रमिकों ने पुलिस पर किया पथराव
पटेल ने कहा कि मोरा गांव में श्रमिकों की कॉलोनी में घरों से बाहर आए श्रमिक बड़े समूह में एकत्रित होकर हजीरा औद्योगिक क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगे. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की मांग थी कि जिला प्रशासन उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और अन्य राज्यों में स्थित उनके गृह नगर भेजने का प्रबंध करे. पटेल ने कहा, “कुछ श्रमिकों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद आंसू गैस के चार गोले छोड़े गए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हमें लाठी चार्ज करना पड़ा.”एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के संबंध में मामले दर्ज कर लिए गए हैं और वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है.अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं मजदूर
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. हालांकि प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य वापस भेजने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है. अब तक हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्य पहुंचाया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः-
लॉकडाउन के दौरान भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है ये रेसिपी, आपने ट्राई की क्या?
कोरोना के डर से घरवालों ने नहीं लिया शव, पुलिस अधिकारियों ने किया अंतिम संस्कार
लॉकडाउन में सिर्फ 1 रुपये की इडली बेच रही हैं ये 85 साल की अम्मा, ताकि कोई मजदूर भूखा न रहे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 6:49 PM IST