देश दुनिया

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिली 80G की मान्यता, दानदाताओं को मिलेगी आयकर में छूट।Sri Ram Janma Bhoomi Trust gets 80G recognition, donors will get income tax exemption | ayodhya – News in Hindi

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिली 80G की मान्यता, दानदाताओं को मिलेगी आयकर में छूट

राम मंदिर निर्माण में दान करने वालों को मिलेगी आयकर छूट (file photo)

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दानदाताओं को इनकम टैक्स विभाग की इस सुविधा के बारे में बताया कि अब राम मंदिर निर्माण के लिए जो भी दानदाता दान देगा, उसको दान के धन में से आधे हिस्से पर इनकम टैक्स की छूट मिलेगी.

अयोध्या. अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अब श्रद्धालुओं को इनकम टैक्स की छूट (Income Tax Exemption) मिल सकेगी. केंद्र सरकार के आदेश पर राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को इनकम टैक्स से 80 G की सुविधा मिल गई है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसकी जानकारी दी और इससे दानदाताओं को मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया.

ट्रस्ट का अकाउंट SBI में

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया था. इसके बाद ट्रस्ट का अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खोला गया था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका. वही ट्रस्ट को इनकम टैक्स विभाग से 80 G की सुविधा भी प्राप्त नहीं थी. इन्हीं सब कारणों के चलते राम मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं से ट्रस्ट अपील भी नहीं कर रहा था. उनको इनकम टैक्स विभाग से दानदाताओं को राहत देने के लिए 80 G की स्वीकृति मिलने का इंतजार था. अब आने वाले दिनों में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दानदाताओं से राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने की अपील करेगा और कोरोना महामारी समाप्त के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू करेगा. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है.

दान देने वाले दानदाताओं को मिलेगी आयकर में छूटट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दानदाताओं को इनकम टैक्स विभाग की इस सुविधा के बारे में बताया कि अब राम मंदिर निर्माण के लिए जो भी दानदाता दान देगा, उसको दान के धन में से आधे हिस्से पर इनकम टैक्स की छूट मिलेगी. निश्चित तौर पर राम मंदिर के लिए दान देने वाले दानदाताओं के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है और इससे राम मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं को दान देना सुलभ होने वाला है.

इन्हें भी पढ़ें

Lockdown 3.0: प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की तैयारी में योगी सरकार

69000 शिक्षक भर्ती मामला: यूपी सरकार ने Supreme Court में दाखिल किया कैविएट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अयोध्या से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 6:43 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button