नगर की शीखा साहू बनी मिसेश यूनिवर्स विवेषयश
बढ़ाया छत्तीसगढ़ सहित देश का मान
भिलाई. नगर की शिखा साहू हाल में मुंबई में आयोजित मिस एंड मिसेज यूनिवर्स में मिसेज यूनिवर्स विवेशयश बनकर भिलाई ही नही पूरे छत्तीसगढ का मान बढाया है। यश गुप्ता द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज यूनिवर्स के इस प्रतियोगिता में देश विदेश से आये 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें शिखा ने ओवर आल में अपनी जगह सुनिश्चित कर टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। मिसेश यूनिवर्स विवेषयश का खिताब जीतने के बाद भिलाई आ रही शिखा का रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शिखा साहू का जोरदार स्वागत किया गया।
ज्ञातव्य हो कि छतीसगढ भिलाई मे पली बढ़ी शिखा साहू जो कि बहुत ही चुलबुली, सुन्दर और सुशील हैं इन्होने 2018 मे मिसेज इडिया छतीसगढ परिधान की विजेता भी रह चुकी हैं । इस उपलब्धि पर शिखा को यूनिवर्सल टीम के पदाधिकारी, शिव नाथ सेवा मंडल समिति के पदाधिकारियों, जनसुनवाई सेवा समिति, सृजन क्रीड एवं सांस्कृतिक समिति, प्रदेश साहू संघ, जिला साहू, साहू मित्र सभा के अलावा रूपा साहू, प्रेमचंद साहू,किशोर साहू अजय साहू, संजय मिश्रा, राजेंद्र रजक, दिलेश्वरी साहू,सारिका साहू, रागनी साहू, अंकुश देवांगन, हर्षदेव साहू, रजनी रजक, मोहन राय, प्रदीप भटाचार्य, मीना साहू, मोहिनी साहू, मुकेश जैन, हर्षा दीक्षा, रामबाई, सचिन निषाद, तरुण निषाद, पेनुक नेताम ने बधाई दी है और कहा है कि शिखा नेे देश सहित पूरे छत्तीसगढ़, भिलाई और साहू समाज का भी नाम रोशन की है । शिखा साहू नारी सशक्तिकरण और उनको आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही हैं ।