बेबसी की तस्वीर: घिस गईं चप्पलें, पानी की बोतल बांधकर घर की ओर निकले मजदूर | corona lockdown migrant workers going home without slippers with bottle | chandigarh-city – News in Hindi


प्लास्टिक की बोतलें पैरों में बांधकर घर की ओर निकले मजदूर (फोटो- सोशल मीडिया)
पंजाब (Punjab) से पलायन कर अंबाला पहुंचे मजदूर बिना चप्पल के दिखे. इन मजदूरों ने पानी की बोतलों को ही पैरों में बांधकर चप्पल (Slippers) बना लिया और मंजिल की ओर बढ़ चले.
दरअसल, लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पंजाब से हरियाणा की ओर पलायन कर रहे हैं. जिसमें ज्यादातर मजदूरों के पास लॉकडाउन पास नहीं था. जिस वजह से अंबाला पुलिस ने उन्हें नेशनल हाईवे पर रोककर खदेड़ दिया. पुलिस की मार के डर से मजदूरों में भगदड़ मच गई और कईयों के जूते चप्पल वहीं छूट गए. जबकि कुछ लोगों के पैदल चलते हुए जूते-चप्पल घिस गए. लेकिन मजदूरों ने तब भी हार नहीं मानी और अपनी मंजिल की ओर बढ़ने लगे.
#lockdownindia#LockdownSA#SaturdayVibesतपती हुई धूप और ये तस्वीरें, मजदूरों की ये हालत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.????
घिस गईं चप्पलें, पैरों में पानी की बोतल बांधकर पैदल चल रहे मजदूर????
पता नही देश में कब मजदूर और गरीबो की हालत में सुधार होगा @PMOIndia@CMOfficeUP@narendramodi pic.twitter.com/xytdWCEi1z
— Deepak (@Deepak885857) May 9, 2020
मजदूरों ने पानी की बोतलों को बनाया चप्पल
लेकिन चिलचिलाती धूप में उनके पैर जलने लगे. मजदूरों को बिना जूते-चप्पल के घर जाना नामुमकिन सा लग रहा था. ऐसे में उनके दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने पानी की बोतलों को पैरों में बांधकर चप्पल बना लिया और अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े.
विधायक ने पहनाई चप्पल
इस बीच अंबाला के विधायक असीम गोयल की नजर इन मजदूरों पर पढ़ी. उन्होंने नई चप्पलें मंगवाकर मजदूरों को पहनाई. इसके बाद विधयाक ने पंजाब पुलिस से आग्रह किया कि इन मजदूरों को उनके घर वापस जाने दिया जाए, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से भी बात की. विधायक ने इस बारे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की. इतना ही नहीं उन्होंने पैदल जा रहे मजदूरों को चप्पल के अलावा नाश्ते का भी इंतजाम करवाया. अंततः वे सभी मजदूर अपने अपने घरों की ओर चल दिए.
ये भी पढ़ें-
क्या बच्चों के लिए अलग रास्ता बना रहा है कोरोना वायरस?
घर खरीदारों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत! होम लोन पर फिर मिल सकती है
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 4:41 PM IST