गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट- लोगों ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाईं, मैं बिल्कुल स्वस्थ | Home Minister Amit Shah s tweet People spread many concoctions about my health I am healthy | nation – News in Hindi

ट्वीट किए गए अपने ट्वीट में लिखा कि-

देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिये मैंने कोई स्पष्टता नहीं की.
परन्तु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओ और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की और उनकी चिंता को मैं नज़र अंदाज़ नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं, कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मज़बूत करती हैं. इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूँ कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़ कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे.
मेरे शुभचिन्तक और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ का मेरे हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए उनका आभार व्यक्त हूं.
और जिन लोगों ने यह अफवाएं फैलाई है उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है. आपका भी धन्यवाद.
मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश। pic.twitter.com/F72Xtoqmg9
— Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2020
गृह मंत्री अमित शाह के इस ट्वीट को रीट्वीट कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ने लिखा है कि- आप दीर्घायु हों यही हम सबकी कामना है
आप दीर्घायु हों यही हम सबकी कामना है ???? https://t.co/x0h9lzOnZN
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 9, 2020
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी रीट्वीट कर कहा है कि- आप स्वस्थ रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें, यही कामना है.
आप स्वस्थ रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें, यही कामना है। https://t.co/xBb54rFmwK
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) May 9, 2020
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अमित शाह के ट्वीट को रीट्वीट कर ये संदेश लिखा है.
ईश्वर स्वयं आपके साथ है आदरणीय @AmitShah जी ..जिस लगन,परिश्रम और राष्ट्रनिष्ठा से आप अपने कर्तव्यों का वहन करते है ये हम सभी साधारण कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है।
आप सदैव स्वस्थ रहें और यूँ ही राष्ट्रनीति को आगे बढ़ाते रहें यही हम सब कार्यकर्ताओं की प्रार्थना है???? https://t.co/6rpFfQY7WH— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 9, 2020
ये भी पढ़ें-
TMC का गृह मंत्रालय पर हमला, कहा-देश को गुमराह करने के लिए माफी मांगे सरकार